मोतिहारी : दुकान बनवा रहे घटना कोटवा थाना के पट्टी जसौली महुआं गांव की बतायी जाती है. घायल व्यवसायी का स्थानीय सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. व्यवसायी श्यामलाल महतो ने बताया कि अपना दुकान बनवा रहे थे. इसी बीच पट्टी जसौली के धीरज कुमार महतो, राम किशोर महतो, वीणा देवी,
चंदा देवी हथियार से लैस होकर आये और गाली-ग्लौज करने लगे. मना करने पर मारने-पीटने लगे, जिससे मेरा सर फट गया. इस बीच मेरा भतीजा जितेंद्र आया उसे भी मारा-पीटा तथा दुकान में घुस कर 25000 नगद एवं 50 हजार रुपया का सामन लूट लिया. बाद में ग्रामीणों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और लोग सदर अस्पताल पहुंचाया. वही पलटवार करते हुए धीरज कुमार ने उक्त व्यवसायी पर पचास हजार रुपये का तिलका एवं बांस काट लेने का आरोप लगाया.