सिकरहना : ढाका शहर के पटेल नगर स्थित मां पूजा समिति को तीन फरवरी को मूर्ति विसर्जन का लाइसेंस निर्गत किया गया था. थाना स्तर पर परंतु ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा गुरुवार को ही मूर्ति विसर्जन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस बात को लेकर उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को थाने में बुलाया.
Advertisement
निर्धारित तिथि के पूर्व मूर्ति विसर्जन को लेकर हुआ विवाद
सिकरहना : ढाका शहर के पटेल नगर स्थित मां पूजा समिति को तीन फरवरी को मूर्ति विसर्जन का लाइसेंस निर्गत किया गया था. थाना स्तर पर परंतु ढाका थानाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा गुरुवार को ही मूर्ति विसर्जन करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था. इस बात को लेकर उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को […]
समिति सदस्यों का कहना था कि निर्गत लाइसेंस के अनुसार प्रतिमा विसर्जन के लिए हमलोगों ने ट्रैक्टर, बाजा समेत अन्य समान भाड़े पर लिया है. इस कारण तीन फरवरी को ही प्रतिमा विसर्जन करेंगे. इसी दौरान थानाध्यक्ष द्वारा समिति सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. थाने में इस घटना की सूचना मिलते ही पटेल नगर के लोग आक्रोशित हो गये. और ढाका गांधी चौक को जाम कर दिया.
लोगों का कहना था कि एसडीओ मनोज कमार रजक से वार्ता चल रही थी इस दौरान मुंशी व अन्य पुलिस द्वारा बगैर आदेश लाठी चार्ज से लोग आक्रोशित हो गये, और खदेड़ कर थाने तक पहुंचा दिया. मामले में मुंशी के निलंबन के बाद लोग शांत हुए. इधर पूजा समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि एसडीओ के साथ हुई समझौता वर्ता के बाद आंदोलन वापस लेते हुए निर्गत लाइसेंस के अनुसार शुक्रवार को ही प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा.
थाना स्तर पर तीन फरवरी को विसर्जन
का जारी है लाइसेंस
एसडीओ से समझौता
के बाद मामला शांत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement