मोतिहारी : घोड़ासहन आइइडी मामले की जांच एनआइए करेगी. गृह मंत्रालय भारत सरकार ने आतंकी हमले की जांच की जिम्मेवारी एनआइए को सौप दी है. गृह मंत्रालय ने मामले में जांच से संबंधित पत्र जारी किया है. जिसमें एनआइए को जांच शुरू करने के आदेश दी है. वहीं आइइडी घटना की जांच कर रही रेल पुलिस को केस एनआइए को हैंड ओवर करने का निर्देश दिया है. इसकी पुष्टि अनुसंधान में जुटी रेल पुलिस टीम के प्रभारी सह डीएसपी रामाशंकर उपाध्याय ने की.
कहा कि एनआइए टीम ने आइइडी कांड से संबंधित कागजात एवं अनुसंधान में मिले साक्ष्य के साथ केस हैंड ओवर करने का पत्र दिया है. एनआइए पत्र के आलोक में केस ट्रांसफर को लेकर कोर्ट से मार्गदर्शन मांगी गयी है. बेतिया रेल न्यायालय में इसकी अर्जी दाखिल की गयी है. रेल डीएसपी ने कहा कि मामले में न्यायालय के आदेश की प्रतीक्षा है. न्यायालय के निर्णय पर केस एनआइए को सौंप दी जायेगी.