17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी से जुड़े गांवों में खादी को लेकर चलेगा अभियान

शहादत दिवस. 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव की मंत्री ने की शुरुआत बापू की पुण्यतिथि पर राज्यस्तरीय महोत्सव का आयोजन मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में चंपारण सत्याग्रह का अलग महत्व है. ऐसे तो देश की आजादी में बापू की नेतृत्व में कई […]

शहादत दिवस. 15 दिवसीय खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव की मंत्री ने की शुरुआत

बापू की पुण्यतिथि पर राज्यस्तरीय महोत्सव का आयोजन
मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में चंपारण सत्याग्रह का अलग महत्व है. ऐसे तो देश की आजादी में बापू की नेतृत्व में कई आंदोलन हुयी. जिसमें चंपारण के आलावे बारदोली एवं खेडा सत्याग्रह प्रमुख है. लेकिन अफ्रिका से आये मोहन दास करमचंद गांधी को चंम्पारण ने बापू का दर्जा दिया. वे सोमवार को नगर भवन में आयोजित राज्य स्तरीय खादी ग्राम उद्योग महोत्सव को संबोधित कर रहे थे.
कहा कि शताब्दी सत्याग्रह वर्ष में बापू से जुडे चंपारण के गांव को विकसीत किया जायेगा. उन गांव में लोगों को रोजगार उपल्ब्ध करा स्वालंबी बना बापू के सपनों को सकार करने का पुन:एकबार फिर प्रयास होगा. इसके लिए केआरडीपी योजना अन्तर्गत कार्य योजना तैयार की गयी है. इसके तहत खादी उत्पादन से
जुड़े व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए इन गांवों के प्रशिक्षित इक्छुक लोगों को चरखा एवं करघा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए एक करोड 19 लाख रुपये की स्वीकृति दी गयी है. जिसमें 200 चरखा एवं 20 करघा के परिचालन एवं प्रशिक्षण देने की प्लानिंग है. वही 350 कामगारों को सोलर चरखा की ट्रेनिंग दी जायेगी. मंत्री ने शताब्दी वर्ष में गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकत्ताओं से बापू से जुड़े गांव के विकास एवं उत्थान के लिए संकल्प लेने का आहवान किया.
कहा कि आज भी बापू से जुड़े कई गांव विकास को उपेक्षित हैं. जिनका विकास प्राथमिकता से होनी चाहिए. स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत इन गांवों की हर घर को शौचालय से अच्छादीत करने की बात कही. गरीबी मिटाओं के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ नारे लगाने से गरीबी दूर नही होगी,बल्कि इसके लिए पुरी निष्ठा से काम करने की जरूरत है.
चंपारण में लगेगी अंतर्राजीय महाकुंभ प्रदर्शनी : केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शताब्दी सत्याग्रह वर्ष के अवसर पर बापू की कर्मभूमि चंपारण की धरती मोतिहारी के गांधी मैदान में अंतर्राजीय महाकुंभ प्रदर्शनी का आयोजन होगा. अप्रैल माह में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में देश के सभी मंत्रालय की सहभागिता होगी. इसमें गांव, गरीब एवं किसानों से संबंधित प्रदर्शनी लगेगी. जिसमें खादी सहित तमाम उत्पाद एवं उत्पादकता की जानकारी चंपारण के किसानों को देखने एवं समझने का मौका मिलेगा.
चंपारण की पहचान बनेगी गांधी चरखा : अब चंपारण की पहचान गांधी चरखा से भी होगी. बापू की प्रतिक चिन्ह चरखा को मोतिहारी में हेरिटेज के तौर पर स्थापित किया जायेगा. इसकी स्वीकृति मिल गयी है. खादी ग्राम उद्योग विभाग ने इसके लिए जिला प्रशासन से जमीन उपल्बध कराने का मांग किया है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मोतिहारी इन्ट्री प्वाइंट से जुडे एनएच पर चरखा लगाया जायेगा.
खादी ग्राम आयोग ने किया सम्मानित : खादी और ग्रामोद्योग आयोग भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय महोत्सव का उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री राधामोहन सिंह एवं खादी और ग्रामोद्योग के केन्द्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना व पूर्वी क्षेत्र के सदस्य डॉ संगीता कुमारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर राज्य खादी ग्रामोद्योग के राज्य निदेशक एस के गुप्ता ने मोमेन्टो एवं अंग वस्त्र भेट कर नगर विधायक प्रमोद कुमार, राणा रणधीर सिंह, श्यामबाबू यादव, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, एमएलसी बबलू गुप्ता, मुख्य पार्षद प्रकाश अस्थाना, उप मुख्य पार्षद मोहिबुल हक, पूर्व मंत्री ब्रज किशोर सिंह एवं महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद को सम्मानित किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें