नौ सूत्री मांगों को ले भाकपा माले का कलेक्ट्रेट पर धरना
Advertisement
अपराधियों को संरक्षण दे रही है सरकार
नौ सूत्री मांगों को ले भाकपा माले का कलेक्ट्रेट पर धरना मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख मुआवजे की मांग मोतिहारी : सामाजिक न्याय के नाम पर महागंठबंधन सरकार बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रही है. कमजोर वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही है. इस मामले में भाजपा और महागंठबंधन के बीच अघोषित […]
मृतक के आश्रितों को 20-20 लाख मुआवजे की मांग
मोतिहारी : सामाजिक न्याय के नाम पर महागंठबंधन सरकार बिहार में अपराधियों को संरक्षण दे रही है. कमजोर वर्ग के लोगों की हत्याएं हो रही है. इस मामले में भाजपा और महागंठबंधन के बीच अघोषित समझौता है. उक्त बातें भाकपा माले के जिला सचिव प्रभुदेव यादव ने समाहरणालय गेट पर सोमवार को आयोजित धरने को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण में गरीबों की हत्या हो रही है. प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौन हैं. पीपरा के कुंअरपुर में मुखिया पुत्र की हत्या, पूर्व मुखिया पप्पू कुशवाहा के भतीजे की शीतलपुर में हत्या और उसके तीन रोज बाद पकड़ीदयाल में तीन लोगों को एके47 से भून देना अपराध के शासन का द्योतक है. सभी पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित वर्ग के है. माले नेता रूपलाल शर्मा, जीतलाल सहनी,
दिनेश कुशवाहा, अराजपत्रित कर्मचारी गोप गुट के राज्य अध्यक्ष भाग्यनारायण चौधरी ने कहा कि कभी आजाद हिंद फौज तो कभी न्यू रणवीर सेना का नाम उजागर होता है. इन अपराधियों का जुड़ाव जिले के भाजपा व जदयू नेताओं के साथ है जिनके बदौलत अपराध हो रहा है. धरना के बाद नौ सूत्री मांगों को लेकर डीएम के नाम एक ज्ञापन दिया गया. मौके पर राघो साह, भैरवदयाल सिंह, विशुनदेव यादव, रूपलाल शर्मा आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement