मोतिहारी : शहर के विकास में चयनित नप की 34 योजनाओं की निविदा स्थगित कर दी गयी है. जिलाधिकारी ने स्वीकृत योजनाओं के निविदा पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. साथ ही अगले आदेश तक निविदा को स्थगित रखने का आदेश दिया है. निविदा रद्द करने की यह कार्रवार्इ पार्षदों की शिकायत हुयी है. बताया जाता है कि कुछ पार्षद द्वारा अल्पसंख्यक एवं दलित के साथ योजना चयन में भेदभाव, पक्षपात व मनमानी का आरोप लगाते हुए मामले में डीएम के यहां लिखित शिकायत की गयी है. प्रशासनिक आदेश के बाद विभिन्न वार्ड में बनने वाले सड़क एवं नाला निर्माण की योजना पर फिलहाल ब्रेक लग गयी है.
जिससे शहरी विकास की रफ्तार धीमी पड़ने की उम्मीद है. नप उप मुख्य पार्षद मोहिब्बुल हक ने बोर्ड पर लगाये गये भेदभाव के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग जानबुझ कर नगर के विकास में रोड़ा अटकाने का काम कर रहे हैं. वर्तमान बोर्ड में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता गया और यहां पक्ष-विपक्ष की राजनीति नहीं होती. सबके साथ सामान्य व्यवहार होता एवं नप के विकास में मिलजुल कर काम किया जाता है. कहा कि कुछ लोग संकीर्ण राजनीति से प्रेरित है. सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नगर परिषद को बदनाम करने की साजिश की गयी है. नगर के विकास में बाधा उत्पन्न करने वालों को इससे कुछ खास हासिल नहीं होगा. शहर की जनता हथकंडे को बखूबी समझ रही है. वक्त आने पर जनता सबक सिखायेगी.