आरोपियों में राजेश सिंह मुखिया के परिवार का है सबसे करीबी
Advertisement
आठ नामजद व दो अज्ञात पर प्राथमिकी
आरोपियों में राजेश सिंह मुखिया के परिवार का है सबसे करीबी मुखिया पति की हत्या में भी था, अब हुआ चेहरा बेनकाब दो आरोपित जेल में बंद, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी मोतिहारी : पीपरा थाना के कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकपुर ठाकुर की हत्या में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]
मुखिया पति की हत्या में भी था, अब हुआ चेहरा बेनकाब
दो आरोपित जेल में बंद, अन्य की गिरफ्तारी को छापेमारी
मोतिहारी : पीपरा थाना के कुंअरपुर पंचायत के मुखिया पुत्र राजकपुर ठाकुर की हत्या में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक के भाई विजय ठाकुर के आवेदन पर कुंअरपुर के सोनू सिंह, कल्याणपुर पट्टी के संतोष सिंह, पीपराकोठी कुड़िया के पुष्कर सिंह व करण सिंह, प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी रहे शशिभूषण सिंह, जेल में बंद कुणाल सिंह व पप्पु पाण्डेय के अलावे सबसे निकटतम सहयोग राजेश सिंह को नामजद किया गया है. वहीं दो अज्ञात भी आरोपित किये गये है.एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि एक आरोपी राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिय गया है. वह पीड़ित परिवार का सबसे करीबी बताया जा रहा है.
मृतक के भाई का आरोप है कि राजेश उसके पिता वीरेंद्र ठाकुर व भाई राजकपुर ठाकुर की हत्या का साजिशकर्ता है. विश्वासी बन पहले वीरेंद्र ठाकुर की हत्या करायी, लेकिन उसपर किसी को शक नहीं हुआ. राजकपुर की हत्या के बाद उसका चेहरा बेनकाब हुआ है. उसने पुलिस को बताया है कि 16 जनवरी की शाम करीब तीन बजे भाई राजकपुर के साथ पीपरा बाजार गया था. विजय ठाकुर व ग्रामीण विनोद ठाकुर एक बाइक पर तथा दुसरे बाइक से राजकपुर व राजेश सिंह गांव हसनपुर वापस लौट रहे थे. राजकपुर की बाइक राजेश सिंह चला रहा था,जबकि विजय की बाइक पर पीछे विनोद बैठा था. हरदिया नहर के करीब बीस मीटर पश्चिम पहुंचे तो देखा कि सोनू सिंह व दो अज्ञात लोग काले रंग की बाइक लगा पहले से खेड़े थे. हमलोगों को देखते ही सोनू सिंह ने सामने से गोली चलायी.तब तक प्लेटिना बाइक से संतोष सिंह व करण सिंह ने आकर राजकपुर को पीछे से ताबड़तोड़ गोलियों से छलनी कर दिया. दोनों बाइक पर सवार होकर पांचों अपराधी फरार हो गये. उनके जाने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से राजकपुर को रहमानिया नर्सिंग होम लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement