मोतिहारी : भाजपा अतिपिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि वंचित समाज के उत्थान के लिए केंद्र की सरकार संकल्पित है और प्रधानमंत्री इस बाबत एक बेहतर कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं. वर्तमान समाजवादी नेताओं को लोहिया, बीपी मंडल व कर्पूरी ठाकुर से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिन्होंने समाज के लिए सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. उनके सपनों को केंद्र की सरकार साकार कर रही है. वे रविवार को नगर भवन में भाजपा के तत्वावधान में कर्पूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर आयोजित अतिपिछड़ा सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जननायक ने समाज व देश हित में जनकल्याण एवं उत्थान की सोच रखते हुए कार्य किया. परिवारवाद को कभी भी प्रश्रय नहीं दिया. केंद्र की सरकार महत्वकांक्षी स्वच्छता योजना अतिपिछड़ा को लाभांवित करने का काम कर रही है. मौके पर पूर्व मंत्री सह विधायक रामचंद्र सहनी ने कहा कि केंद्र की सरकार अतिपिछड़ों के लिए कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है. आर्थिक संबंर्द्धन को लेकर केंद्र सरकार अंतोत्य, अन्नपूर्णा जैसी कई योजनाएं चला रही है. मौके पर नगर विधायक प्रमोद कुमार, श्यामबाबू यादव, एमएलसी बब्लू गुप्ता, नप उपमुख्य पार्षद मोहिबूल हक खान, अखिलेश्वर कुमार सिंह, डा लालबाबू प्रसाद, अनिरूद्ध सहनी, राजा ठाकुर, उमेश चंद्र, ललन चौधरी, लालबाबू शर्मा, संजय चौधरी आदि ने संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश सहनी ने की.