जिप की जमीन से दूरदर्शन केंद्र हटाने को मिली मंजूरी
Advertisement
रक्सौल दूरदर्शन केंद्र दूसरी जगह होगा शिफ्ट
जिप की जमीन से दूरदर्शन केंद्र हटाने को मिली मंजूरी दूरदर्शन के डायरेक्टर ने जमीन के लिए डीएम को लिखा पत्र जिप अध्यक्ष की पहल पर वर्षों बाद मिली सफलता मोतिहारी : रक्सौल दूरदर्शन केन्द्र को जिला परिषद की जमीन से हटाने की मंजूरी मिल गयी है. दूरदर्शन केन्द्र को शहर के दूसरी जगह सिफ्ट […]
दूरदर्शन के डायरेक्टर ने जमीन के लिए डीएम को लिखा पत्र
जिप अध्यक्ष की पहल पर वर्षों बाद मिली सफलता
मोतिहारी : रक्सौल दूरदर्शन केन्द्र को जिला परिषद की जमीन से हटाने की मंजूरी मिल गयी है. दूरदर्शन केन्द्र को शहर के दूसरी जगह सिफ्ट किया जायेगा. जमीन उपलब्ध कराने को लेकर ऑल इंडिया रेडियों एवं दूरदर्शन के डायरेक्ट जेनरल(ई-ईजेड)के निर्देश के आलोक में डीविजनल डायरेक्टर(ई) अमजद अली ने डीएम को पत्र लिखा है. जिसमें दूरदर्शन केन्द्र के स्थापना को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था के शीध्र भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जिला परिषद को मिली यह उपलब्धि जिप अध्यक्ष प्रियंका जायसवाल के प्रयास का परिणाम है. जिप अध्यक्ष ने शहरी विकास एवं दूरसंचार केन्द्रीय मंत्री से मील इसकी पहल की थी. इस दौरान जिप अध्यक्ष ने केन्द्रीय मंत्री को परिषदीय भूमि से दूरदर्शन केन्द्र हटाने को लेकर ज्ञापन सौपा दिया था.
जिप अध्यक्ष ने कहा कि परिषदीय भूमि से दूरदर्शन केन्द्र हटाये जाने की मंजूरी से रक्सौल परिषदीय भूमी पर मॉल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. जिससे जिप के वित्तिय राजस्व में बढोतरी होगी. कहा कि अरेराज डाक बंगला में भी चल रहे अनुमंडल कार्यालय का किराया भुगतान करने का अनुरोध किया गया है. इसके साथ ही जिला के अन्य प्रखंडों में अतिक्रमित परिषदीय भूमि से अवैध कब्जा खाली कराने एवं उक्त भूमि को व्यवसायी उपयोग में लाने के लिए विकसित करने की प्लानिंग की गयी है. जिसपर अग्रतर कार्रवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement