पताही : सरकार के नोटबंदी के खिलाफ प्रखंड के सीपीआई एवं किसान सभा द्वारा स्टेट बैंक पताही के समीप धरना का आयोजन कमल किशोर सिंह की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर सीपीआई के जिला संयुक्त महामंत्री अखिलेश्वर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के इस फैसले से गरीबों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
50 दिनों से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी हालत नहीं सुधरा है. गरीब दो हजार का नोट लेकर घूमते नजर आ रहे हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री जी बैठे नोटबंदी को सफल बता रहे हैं लेकिन गांव के लोग 2000 रुपये के लिए कई दिन बैंक का चक्कर काट रहे हैं तब जाकर उनको रुपये मिल पा रहा है. लेकिन उनका खुल्ला नहीं मिल पा रहा है. मौके पर अवधेश कुमार वर्मा, मजहर आलम, बैद्यनाथ राय, कैलास साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.