28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति कटौती के विरोध में धरना

मोतिहारी : दलित-महादलित, पिछड़ा अतिपिछड़ा छात्रों के प्रति बिहार की सरकार उदासीन है. छात्रवृति नहीं मिलने के कारण पढ़ाई करने वाले मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैट्रिक से एमए तक के अध्यनरत छात्र घर वापस लौटने को मजबूर हैं. अगर बिहार सरकार छात्रवृति कटौती का तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया, तो रालोसपा पूरे बिहार में क्रांतिकारी आंदोलन […]

मोतिहारी : दलित-महादलित, पिछड़ा अतिपिछड़ा छात्रों के प्रति बिहार की सरकार उदासीन है. छात्रवृति नहीं मिलने के कारण पढ़ाई करने वाले मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैट्रिक से एमए तक के अध्यनरत छात्र घर वापस लौटने को मजबूर हैं. अगर बिहार सरकार छात्रवृति कटौती का तुगलकी फरमान वापस नहीं लिया, तो रालोसपा पूरे बिहार में क्रांतिकारी आंदोलन का शंखनाद करेगी.

उक्त बातें रालोसपा द्वारा आयोजित राज्य व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना को संबोधित करते हुए ढाका विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी व युवा रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपुकार सिन्हा ने कही. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई को रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद डा अरूण कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष व बिहार विधानसभा में रालोसपा विधायक दल के नेता ललन पासवान अंतिम मुकाम तक पहुंचायेंगे.

मौके पर प्रदेश युवा उपाध्यक्ष नगीना पासवान, प्रो नुरएन, विक्रम कुशवाहा, युवा जिलाअध्यक्ष डा सच्चिदानंद कुशवाहा, रामप्रवेश यादव, हीरामुनी पासवान, गौतम पासवान, गगनदेव यादव, राजकुमार कुशवाहा, विनोद यादव, प्रो नुरऐन आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

समाहरणालय पर मौन रख कर धरना देते रालोसपा के नेता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें