17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला सशक्तीकरण के िलए करना होगा प्रयास : जयराम

आयोजन. कमलापुरी वैश्य महासभा के केंद्रीय परिषद की बैठक शिक्षा व जागरुकता समाज के लिए जरूरी मधुबन : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के केंद्रीय परिषद की बैठक रविवार को मध्य विद्यालय बालक के प्रांगन में हुई. अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने किया. संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया.बैठक में केंद्रीय […]

आयोजन. कमलापुरी वैश्य महासभा के केंद्रीय परिषद की बैठक

शिक्षा व जागरुकता समाज के लिए जरूरी
मधुबन : अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के केंद्रीय परिषद की बैठक रविवार को मध्य विद्यालय बालक के प्रांगन में हुई. अध्यक्षता महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने किया. संचालन शिक्षक प्रमोद कुमार गुप्ता ने किया.बैठक में केंद्रीय पदाधिकारियों ने आय व्यय का व्योरा प्रस्तुत किया एवं संगठन मजबूती पर विचार-विमर्श किया.राष्ट्रीय अध्यक्ष जयराम प्रसाद ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज के लोगो को पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का लाभ नहीं मिलने युवा वर्ग युवा वर्ग पिछड़ रहा है, जिससे युवाओं का भविष्य बिगड़ रहा है.
पिछड़ा वर्ग का लाभ दिलाने के केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और शिवहर सांसद रमा देवी से भी बात की गयी.अध्यक्ष ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समुदाय को आरक्षण हासिल करने के लिये संगठित होकर आगे बढ़ना होगा.कहा कि हमें महिला सशक्तिकरण के लिये भी प्रयास बेहतर तरीके से करना चाहिये.इसके लिये महिला संघ को आगे आना होगा.महिलाओं की सुरक्षा,शिक्षा और जागरूकता जरूरी है.जिससे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगेगी.बालिका शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा और बाल विवाह रूकेगा. महिला समाज को बराबर का मान-सम्मान मिलना चाहिये.राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रसाद ने कहा कि हमारा कमलापुरी समाज राजनैतिक रूप से भी पिछड़ा है.इस पिछ़ेपन से मुक्ति के लिये हम सभी को साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा.इस दौरान देश और प्रांत के विभिन्न हिस्से से आये केन्द्रीय और राज्य स्तरीय पदाधिकारियों को शॉल और मेंमोटो देकर सम्मानित किया गया.बैठक में उपस्थित कमलापुरी वैश्य समुदाय के जीते जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया.मौके पर राष्ट्रीय संरक्षक रामनरेश गुप्ता,उपाध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता,योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता,शिवाजी गुप्ता,रामदास गुप्ता,विजेन्द्र प्रसाद गुप्ता,शैलेश चन्द्र गुप्ता,रामप्रसाद,ई.विनोद कमार गुप्ता,संजय कुमार गुप्ता,राजाराम प्रसाद,दीनानाथ प्रसाद,योगेन्द्र प्रसाद,उमेश श्रीकांता धनजंय कुमार,गीता गुप्ता,सारिका गुप्ता,भैरव प्रसाद,गुड्डू प्रसाद,अनिल गुप्ता,विनोद गुप्ता,शंकर प्रसाद,ललन प्रसाद,रामकुमार प्रसाद सहित बिहार,झारखंड,उत्तरप्रदेश,कर्नाटक,महाराष्ट्र के प्रतिनिधि शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें