उदासीनता. गोदाम से डोर-टू-डोर नहीं पहुंच रहा अनाज
Advertisement
40 हजार लाभुकों को तीन माह से खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं
उदासीनता. गोदाम से डोर-टू-डोर नहीं पहुंच रहा अनाज प्रतिमाह 200 क्विंटल खाद्यान्न हो रहा लैप्स मामला सदर के सुगौली प्रखंड व नपं का प्रबंधक की बात नहीं मानते हैं ठेकेदार मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंड सुगौली के करीब 40 हजार पीएचएच लाभुकों को तीन माह से नहीं मिल रहा है खाद्यान्न योजना का लाभ. […]
प्रतिमाह 200 क्विंटल खाद्यान्न हो रहा लैप्स
मामला सदर के सुगौली प्रखंड व नपं का
प्रबंधक की बात नहीं मानते हैं ठेकेदार
मोतिहारी : जिले के 27 प्रखंड सुगौली के करीब 40 हजार पीएचएच लाभुकों को तीन माह से नहीं मिल रहा है खाद्यान्न योजना का लाभ. एक माह में औसतन 200 क्विंटल खाद्यान्न का लाभ 40 हजार लाभुकों को मिलना चाहिए. सुगौली प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में यह योजना अक्तूबर माह से ठप है. इस दौरान छठ जैसे महापर्व में भी लाभुकों को खाद्यान्न योजना का लाभ नहीं मिला.
इसके पीछे मुख्य कारण जिला प्रबंधक के आदेश को संवेदक द्वारा नहीं मानना बताया जा रहा है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार डोर-टू-डोर खाद्यान्न पहुंचाने के लिए संवेदक के रूप में अनिल कुमार नामक व्यक्ति को प्रबंधक द्वारा अधिकृत किया गया है. संवेदक गोदाम से डोर-टू-डोर खाद्यान्न पहुंचाये तब तो दुकानदारों द्वारा वितरण किया जाये. अक्तूबर, नवंबर और दिसंबर यानि तीन माह में करीब 600 क्विंटल खाद्यान्न वितरण नहीं हो सका है. इधर मामले को गंभीरता से लेते हुए मिली शिकायत पर सदर एसडीओ रजनीश लाल ने संवेदक बदलने के लिए वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा है.
एीएसओ से संपर्क का प्रयास विफल होने पर जिला आपूर्ति कार्यालय ने बताया कि संवेदक बदलने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. शीघ्र ही नये संवेदक द्वारा खाद्यान्न की आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी. क्या पिछले तीन माह का खाद्यान्न लाभुकों को मिलेगा. यह सवाल लाभुक पूछ रहे है. नियमानुसार एक यूनिट पर दो रुपये किलो की दर से दो किलो गेहूं और तीन रुपये की दर से तीन किलो चावल लाभुक को देना है, जो सुगौली में नहीं हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement