सर्द हवा व कुहासा से बढ़ी मुश्किलें
Advertisement
मौसम के बदलते मिजाज ने फिर बढ़ायी कनकनी
सर्द हवा व कुहासा से बढ़ी मुश्किलें मोतिहारी : मौसम के बदलते मिजाज ने एक बार फिर कनकनी बढा दी है.सर्द हवा व कुहासा के बीच जिंदगी उलझी हुई है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. दो दिनों तक जब धूप निकली थी तो लोगों ने राहत की सांस ली थी और […]
मोतिहारी : मौसम के बदलते मिजाज ने एक बार फिर कनकनी बढा दी है.सर्द हवा व कुहासा के बीच जिंदगी उलझी हुई है और जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
दो दिनों तक जब धूप निकली थी तो लोगों ने राहत की सांस ली थी और लगा था कि ठंड अब विदा हो रहा है.लेकिन दो दिनों के बाद मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया.कनकनी के बीच बुधवार का पूरा दिन गुजरा और लोग परेशान रहे. गर्म व ऊनी कपड़ों में लोग दुबके रहे और अपने को सुरक्षित करते रहे. तापमान में आयी गिरावट से परेशानी बनी रही.
ठंडी का असर सड़कों पर भी दिखा. प्रतिदिन की अपेक्षा सड़कों पर यात्री कम रहे.शहर के मेनरोड,बलुआ रोड,व जानपुल आदि इलाकों की सड़कों पर यात्रियों की संख्या कम देखी गयी.वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर भी ठंडी का अधिक असर रहा.शाम छह बजे के बाद ही सड़कों पर सन्नाटा हो गया.
जगह-जगह पर अलाव जलाते रहे लोग: ठंडी के कारण शहर के मेनरोड,बलुआ व चांदमारी आदि इलाकों में लोग ठंडी से बचने के लिए अलाव तापते रहे और अपने को गर्म करते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement