भाजपा के तीन विधायकों ने एक भी पुराना नोट नहीं किये जमा
Advertisement
पुराना नोट जमा करने में अधिकतर विधायक गरीब
भाजपा के तीन विधायकों ने एक भी पुराना नोट नहीं किये जमा एक विधायक ने कलाकार को दे दिया इनाम नोटबंदी के तत्काल बाद घर के पैसे से चला काम खर्च व शादी-समारोह के दौरे में की कटौती मोतिहारी : नोटबंदी की समय सीमा समाप्त हुए पांच दिन हो गये. जिले के कुछ विधायक अब […]
एक विधायक ने कलाकार को दे दिया इनाम
नोटबंदी के तत्काल बाद घर के पैसे से चला काम
खर्च व शादी-समारोह के दौरे में की कटौती
मोतिहारी : नोटबंदी की समय सीमा समाप्त हुए पांच दिन हो गये. जिले के कुछ विधायक अब डेबिट कार्ड तो कुछ घर से उपज सामग्री की राशि से काम चला रहे हैं. वेतन राशि से भी निकासी की है. साथ ही बैंकों में पुराने 500 व 1000 रुपये के नोट जमा करने में जिले के अधिकतर विधायक गरीब निकले. महागठबंधन के एक विधायक ने पुराने नोट को कलाकार को दे दिया. तो कुछ विधायक एक लाख से अधिक पुराने नोट जमा किये. नोटबंदी के बाद हुए लेन-देन का ब्योरा पार्टी अध्यक्ष को देना था. माननीय विधायकों की माने तो स्वयं के खर्च और रिश्ता-नाता के शादी समारोह के खर्च में कटौती करनी पड़ती है. कुछ विधायकों के बाहर रहने के कारण संपर्क का प्रयास विफल रहा. प्रभात खबर ने नोटबंदी के बाद विधायकों से पड़ताल की.
तीन हजार का डीजल भराया, एक लाख की निकासी: मेरे पास मात्र दो-तीन हजार रुपये पुराना था, जिससे गाड़ी में पेट्रोल-डीजल भरवा लिया. 24-24 हजार करके चार बार निकासी की. घर से चावल-दाल मंगाया. कार्यकर्ताओं ने भी सब्जी दिया़ क्षेत्र भ्रमण में कटौती की. डेबिट कार्ड का कर रहे हैं इस्तेमाल.
प्रमोद कुमार, भाजपा नगर विधायक
एक हजार रुपया कलाकार को दे दिया : मेरे पास एक भी पैसा नहीं था कि जमा कराउ. बंदी की घोषणा के पूर्व उसी संध्या एक नाटक कार्यक्रम में बैठा था और कलाकार को जो मेरे पास था एक हजार रुपये उसे इनाम दे दिया. वेतन का रुपया निकाल कर काम कर रहा हूं.
राजेद्र कुमार राम, हरसिद्धि विधायक
कर्जदार थे, नहीं किये पुराने नोट जमा : मेरे पास पुराने नोट नहीं थे. पूर्व से कर्जदार था. मामूली रुपये थे, जिससे तेल भरवा लिया. शादी-विवाह व क्षेत्र भ्रमण में कटौती की. वेतन से निकासी कर अपना काम चला रहे हैं. केंद्र सरकार के इस निर्णय को सराहनीय बताया.
– श्यामबाबू यादव, पीपरा भाजपा विधायक
नहीं थे पुराने नोट, एक लाख की निकासी : मेरे पास एक भी पुराने नोट नहीं थे. किसी तरह काम चलाया. बैंक से नियम के तहत राशि निकासी की. वेतन मद से करीब एक लाख रुपये निकासी की है, जिससे काम चल रहा है.
लालबाबू प्रसाद गुप्ता, भाजपा चिरैया विधायक
डेढ़ लाख रुपया किया जमा, निकासी याद नहीं : नोटबंदी के बाद मैंने बैंकों में करीब डेढ़ लाख रुपया जमा किया जो पुराने थे. वेतन व अन्य मद से राशि निकासी कर खर्च कर रहे हैं. पूरा याद नहीं कि कितना निकासी किये हैं. डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल करते हैं.
डाॅ अजय कुमार, भाजपा विधायक रक्सौल
एक लाख जमा, डेढ़ लाख निकासी : नोटबंदी केंद्र सरकार की सराहनीय पहल है. नोटबंदी की घोषणा के बाद मेरे पास करीब एक लाख नौ हजार रुपये थे, जिसे जमा कर दिया. इस दौरान डेढ़ लाख रुपये की निकासी की. डेबिट, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ई. राणा रंधीर सिंह, भाजपा विधायक मधुबन
चार हजार रुपये बैंक से किया एक्सचेंज : दो हजार रुपये मेरे पास थे, जिसका खर्च पेट्रौल व डीजल में किया. करीब साढ़े चार हजार रुपये बैंक से चेंज किया. वेतन से खर्च कर रहे हैं. डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल कर रहे हैं.
राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता, एमएलसी भाजपा
नोटबंदी से परेशानी, 44 हजार किया जमा : नोटबंदी के कारण क्षेत्र भ्रमण कम कर दिया गया है. इसे जनता को बड़ी परेशानी हो रही है. बंदी के दौरान करीब 44 हजार पुराना नोट बैंक में जमा किया हूं. खर्च वेतन मद से कर रहा हूं.
डाॅ राजेश कुमार, राजद विधायक, केसरिया
दो लाख 10 हजार किये जमा :
नोटबंदी की घोषणा के बाद मैंने करीब दो लाख 10 हजार रुपये पुराना नोट बैंकों में जमा किये हैं. एटीएम और वेतन से पारिवारिक खर्च चल रहा है. इस घोषणा से आम जनता परेशान है. पर्याप्त मात्रा में नये नोट नहीं आये.
सतीश कुमार, एमएलसी, जदयू
40 हजार किया जमा : 40 हजार रुपये खाता में जमा किया हूं जो पुराना था, खर्च में कटौती की है. कुछ रुपये डीजल-पेट्रौल में खर्च किया. डेबिट कार्ड से अन्य कार्य कर रहा हूं.
राजू तिवारी, लोजपा विधायक, गोविंदगंज
दो लाख रुपये किया जमा, बैंक से निकासी में परेशानी : नोटबंदी के बाद बैंक में मेरे द्वारा करीब दो लाख पुराने नोट जमा किये गये है. विधान सभा स्थित बैंक से भी नये नोट निकासी में घंटो इंतजार करना पड़ा था. आमलोगों को इससे परेशानी हुई है.
डाॅ शमीम अहमद, राजद विधायक, नरकटिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement