27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बौद्ध स्तूप देखने पहुंचे एक लाख से अधिक लोग

पिकनिक मनानेवालों की भी लगी भीड़ बहु सेवा संस्थान की ओर से लगे थे स्टॉल केसरिया : विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप पर वर्ष 2017 की शुरुआत करने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी. रविवार के अहले सुबह से ही बौद्ध स्तूप परिसर, बीपीएस कॉलेज परिसर, रणिवास पर बड़ी संख्या में […]

पिकनिक मनानेवालों की भी लगी भीड़

बहु सेवा संस्थान की ओर से लगे थे स्टॉल
केसरिया : विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप पर वर्ष 2017 की शुरुआत करने के लिए करीब एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी. रविवार के अहले सुबह से ही बौद्ध स्तूप परिसर, बीपीएस कॉलेज परिसर, रणिवास पर बड़ी संख्या में पिकनिक मनाने लोग पहुंचे गये थे. रविवार होने के बावजूद मांस-मंछली की बिक्री हुई. पिकनिक मनाने वालों के अलावा भी लोग बौद्ध स्तूप पर घुमते देखे गये. भीड़ इतनी थी कि पुलिस प्रशासन भी परेशान दिख रहे थे.
लगाये गये थे स्टॉल : महात्मा बुद्ध सेवा संस्था आर्य समाज व सेवा सदन की ओर से नि:शुल्क स्टॉल लगाये गये थे, जहां चाय-पानी व नाश्ता का प्रबंध किया गया था. स्टॉल पर संस्था के सचिव सीता राम यादव, पूर्व मुखिया राज कुमार प्रसाद, प्रमोद चौधरी, संजय कमार पांडेय, राजू ठाकुर, महेंद्र राम, सुनील सिंह, चुन्नु सिंह, शौकत अली समेत कई लोग सेवा दे रहे थे.
सुरक्षा के थे कड़े प्रबंध : थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक के नेतृत्व में करीब 50 पुलिस बल व सैप बल की तैनाती की गयी थी, जो यातायात से लेकर स्तूप की सुरक्षा व असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही थी.
पार्किंग की नहीं थी सुविधा : बौद्ध स्तूप परिसर के आस -पास पार्किंग की सुविधा नही होने से सड़क किनारे बड़ी संख्या में गाड़ी पार्किंग की गयी, जिसमें कभी-कभी जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही थी.बौद्ध स्तूप परिसर में मांसहारी भोजन नहीं बनाया गया. रणिवास व बीपीएस कॉलेज परिसर में पिकनिक मनाने वाले मांसाहारी भोजन बनाये. वही डीजे की धुन पर युवक-युवतियां थिरकती देखी गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें