31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यशैली में सुधार लायें सीडीपीओ

बैठक. डीएम ने की आइसीडीएस की समीक्षा केंद्र बंद मिलने पर होगी कार्रवाई परियोजना पदाधिकारियों को दी चेतावनी कहा-किसी भी सूरत में खानापूर्ति बरदाश्त नही मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने आइसीडीएस कार्यालय की लचर व्यवस्था व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की लालफीताशाही रवैया पर नाराजगी जतायी है और कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त […]

बैठक. डीएम ने की आइसीडीएस की समीक्षा

केंद्र बंद मिलने पर होगी कार्रवाई

परियोजना पदाधिकारियों को दी चेतावनी

कहा-किसी भी सूरत में खानापूर्ति बरदाश्त नही

मोतिहारी : जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने आइसीडीएस कार्यालय की लचर व्यवस्था व बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की लालफीताशाही रवैया पर नाराजगी जतायी है और कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया.कहा है कि कार्यो के निष्पादन में किसी भी तरह की खानापूर्ति बर्दाश्त नही की जाएगी और शिकायतें मिलने पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. वे सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आइसीडीएस के गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे.

इस दौरान प्रतिवेदन संतोषजनक नही होने पर कार्यक्रम पदाधिकारी सहित कई सीडीपीओ की उन्होने फटकार लगायी और कार्यशैली में सूधार लाने का निर्देश दिया.कहा कि किसी भी सूरत में आगंनबाडी केन्द्र बंद नही करेंऔर नियमित टीएचआर का वितरण करें.केन्द्र बंद होने की शिकायत मिलने पर एलएस व सीडीपीओ पर कार्रवाई की जाएगी.मौके पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र दास सहित सभी प्रखण्डों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

केंद्रों का नियमित हो निरीक्षण : बैठक में डीएम अनुपम कुमार ने आंगनबाडी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने व इस मामले में किसी भी तरह की खानापूर्ति नही करने का सख्त निर्देश दिया.सभी पर्यवेक्षिकाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैद रहने व प्रतिदिन केन्द्रों का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का आदेश दिया.कहा कि समय पर प्रतिवेदन आना चाहिए.

शिकायतों से रहें दूर : केन्द्रों के संचालन में मिल रही शिकायतों से बचने का निर्देश सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिकाओं को दिया. शिकायतें मिलना बेहतर संकेत नहीं है.

आइसीडीएस की बैठक करते डीएम अनुपम कुमार व उपस्थित सीडीपीओ.

पीपराकोठी>>पंचायत सचिव के विरोध में आवेदन

प्रखंड क्षेत्र की वीरछपरा पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत सचिव के विरोध में सोमवार को बीडीओ रितेश कुमार को आवेदन देकर उनके तबादले की मांग की है. वार्ड सदस्य मो मकसुदीन,के नेतृत्व में सकिला देवी, फिरोजा खातुन, बबीता देवी, मुकेश प्रसाद, रामलाल प्रसाद, अरूण कुमार, सकिला देवी, मंजू देवी, ललीता देवी, मीना देवी, बिरेन्द्र ठाकुर व महेश पासवान ने आवेदन देकर बताया है कि पंचायत सचिव पैसा के प्रभाव से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र देते हैं. वही वृद्धावस्था पेंशन, कूपन वितरण कार्य में अनियमितता बरतते हैं. उनकी पंचायत में आने-जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है. इस संबंध में बीडीओ रितेश कुमार ने बताया कि पंचायत सचिव द्वारा कूपन वितरण किया जा रहा है वैसे उनके जिम्मे दो पंचायत का प्रभार है. सही समय पर एक निश्चित स्थल पर बैठने का निर्देश दिया जायेगा ताकि किसी भी जनता को कोई परेशानी नहीं हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें