मिस्सा पूजा के साथ काटा गया केक
Advertisement
कैंडिल जला कर यीशु की प्रार्थना चर्च में रहा मेला-सा नजारा
मिस्सा पूजा के साथ काटा गया केक मोतिहारी : क्रिसमस को ले शहर के ईसाई परिवारों में खुशी का माहौल है. शनिवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म लेने के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. सबने कहा मेरी क्रिसमस, जन्मा है दुनिया का लाल ईसा मसीह. रविवार को […]
मोतिहारी : क्रिसमस को ले शहर के ईसाई परिवारों में खुशी का माहौल है. शनिवार की रात 12 बजे प्रभु यीशु के जन्म लेने के साथ ईसाई समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. सबने कहा मेरी क्रिसमस, जन्मा है दुनिया का लाल ईसा मसीह. रविवार को क्रिसमस का त्योहार उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया. बरियारपुर स्थित चर्च में ईसाई समुदाय के लोगों के अलावा शहर के आम लोगों की भी भीड़ रही. परिसर व आस-पास के क्षेत्र में मेला सा दृश्य था. फादर जेरम कपूचिन ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे से 11.30 बजे पवित्र मिस्सा पूजा हुई. 12 बजे ग्लोरिया गान के साथ चर्च की घंटी बजी और ईसा का जन्म हुआ.
रविवार की सुबह आठ बजे पवित्र मिस्सा पूजा हुई, जिसमें फादर जेरम, फादर माईकल, फादर पौल आदि ने भाग लिया. मौके पर फादर जेरम ने ईसा मसीह को प्रेम, शांति व क्षमा का प्रतीक बताया. इस दौरान मोतिहारी, चकिया, केसरिया व छपवा के ईसाम समुदाय के लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों ने कहा कि 25 दिसंबर का दिन काफी महत्वपूर्ण है. पूरे मानव जाति के लिए उनका जीवन था. उपस्थित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किये गये थे. चर्च को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
बरियारपुर स्थित चर्च में मोमबती जलातीं युवतियां व अन्य ़
पतौरा प्रोटेस्ट चर्च को भी सजाया गया
शहर के पतौरा मिशन चौक स्थित प्रोटेस्ट चर्च को भी आकर्षक ढंग से सजाया गया था. पास्टर विनय जोसेफ के नेतृत्व में प्रार्थना सभा व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मिस्सा पूजा के बाद केक काटा गया. इधर क्रिसमस पर्व को ले शहर के अन्नपूर्णा पिज्जा हट सहित कई दुकानों में केक, क्रिसमस पेड, शांता की मूर्त्ति आदि को आकर्षक ढंग से सजाया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement