22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरजिला ट्रक लुटेरा गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार हथियार, कारतूस व दो ट्रक बरामद

गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरपुर के रहनेवाले यूपी से कटिहार जा रहे ट्रक को लूटा था ट्रक पर लोड थी लाखों रुपये की खाद मोतिहारी : पीपराकोठी के मधुछपरा गांव से अंतरजिला ट्रक लूटेरा गिरोह के चार बदमाश हथियार व कारतूस के साथ पकडे गये. उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व […]

गिरफ्तार बदमाश मुजफ्फरपुर के रहनेवाले

यूपी से कटिहार जा रहे ट्रक को लूटा था
ट्रक पर लोड थी लाखों रुपये की खाद
मोतिहारी : पीपराकोठी के मधुछपरा गांव से अंतरजिला ट्रक लूटेरा गिरोह के चार बदमाश हथियार व कारतूस के साथ पकडे गये. उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, चार मोबाइल व दो ट्रक बरामद हुआ है. चारों बदमाश एनएच 28 स्थित ओवरब्रिज पर शनिवार की अहले सुबह में खाद लेकर कटिहार जा रही ट्रक चालक व खलासी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया, उसके बाद मधुछपरा में चालक व खलासी को तार के पेड में बांध दिया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने दलबल के साथ पहुंच चारों बदमाश को रंगेहाथ दबोच लिया. गिरफ‍तार सभी
बदमाश मुजफ्फरपुर जिला के रहनेवाले है. एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफतार बदमाशों ने गिरोह के सरगना सहित अन्य बदमाशों के नाम का खुलासा किया है, उसके आधार पर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि पकडे गये बदमाशों ने एनएच 28 पर कई लूट
की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है.
बताया है कि सरगना मुकेश कुमार व मंटू कुमार के इशारे पर ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया जाता है. उन्होंने बताया कि ट्रक नंबर एचआर037बी/ 7377 उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर से खाद लेकर कटिहार जा रही थी. इस दौरान बदमाशों ने पीपराकोठी एन एच 28 ए पर डीसीएम ट्रक नंबर बीआर06जीबी/ 5370 ओवरटेक कर चालक मो सलीम व खलासी को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. मधुछपरा में दोनों को तार के पेड में बांध ट्रक लेकर भागने ही वाले थे कि पुलिस ने उनको चारों तरफ से घेर लिया. यह गिरोह एनएच 28 पर काफी दिनों से सक्रिय थे. इनकी गिरफ्तारी से एनएच पर गाड़ी लूट की घटना पर काफी हद तक अंकुश लगने की संभावना है.
इनकी हुई गिरफ्तारी
राहुल कुमार- हसनचक बंगरा मुजफ्फरपुर
नीरज कुमार- हसनचक बंगरा मुजफ्फरपुर
राज कुमार राय- हसनचक बंगरा मुजफ्फरपुर
मो लड‍डू – माधोपुर विशुनपुर गिद्धा मुजफ्फरपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें