एक्साइज एवं थाना पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
25 बोतल विस्की के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
एक्साइज एवं थाना पुलिस ने की कार्रवाई नाले में छुपा कर रखी थी विदेशी शराब मोतिहारी : उत्पाद पुलिस एवं छतौनी थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बुधवार को शराब कारोबारी राकेश कुमार पकड़ा गया. वह शहर के छोटा बरियारपुर का रहने वाला है. सूचना पर टीम ने राकेश को कचही चौक स्थित उसके तास-भूजा […]
नाले में छुपा कर रखी थी विदेशी शराब
मोतिहारी : उत्पाद पुलिस एवं छतौनी थाना पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बुधवार को शराब कारोबारी राकेश कुमार पकड़ा गया. वह शहर के छोटा बरियारपुर का रहने वाला है. सूचना पर टीम ने राकेश को कचही चौक स्थित उसके तास-भूजा की दुकान से पकड़ा. पूछताछ मिले फिडबैक पर राकेश के छोटा बरियापुर स्थित पेट्रॉल पंप के समीप स्थित राकेश के आवास पर छापेमारी की हुयी. जहां उसके घर के पीछे नाली से 25 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. छापेमारी टीम में छतौनी थाना के दारोगा सहित उत्पाद पुलिस के सबइंस्पेक्टर कुलवंत कुमार,संजय कुमार सिंह व जवान शामिल थे. इसकी पुष्टि करते उत्पाद अधीक्षक केशव कुमार झा ने बताया कि मामले में राकेश के विरुद्ध अभियोग दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement