घोड़ासहन : केंद्र की मोदी सरकार देश को विकसित राष्ट्र बनाने की पहल कर रही है. सरकार किसानों तथा गरीबों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. उक्त बातें शिवहर संसद रमा देवी ने समावर्ती टोनवा उच्च विद्यालय के खेल के मैदान में बुधवार को एसएसबी सीमढी द्वारा आयोजित चेतना अभियान के तहत बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. इससे पूर्व संसद के द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काट कर किया गया. इस दौरान श्री पुर अठमोहान, कुंडवाचैनपुर स्कूलों के टॉपर छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल,
खेल सामग्री व स्कूल बैग का वितरण किया. वही दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण सांसद तथा एसएसबी कमांडेंट बसंत कुमार सिंह के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट धीरज कुमार, अस्सिटेंट कमांडेंट बृजेश राय, थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पूर्व जिलापार्षद रामबाबू प्रसाद, विपिन कुशवाहा, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे