एजेंसी व ट्रक मालिक के बीच हुई मारपीट
Advertisement
छतौनी में ट्रक पार्किंग को लेकर बवाल, सात घायल
एजेंसी व ट्रक मालिक के बीच हुई मारपीट दोनों ने लगाया मारपीट व लूटपाट का आरोप छतौनी थाना में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन मोतिहारी : छतौनी थाना के बरियारपुर एनएच 28 किनारे एक दुकान के सामने ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उसमें सात लोग घायल हो गये. घायलों में […]
दोनों ने लगाया मारपीट व लूटपाट का आरोप
छतौनी थाना में दोनों पक्षों ने दिया आवेदन
मोतिहारी : छतौनी थाना के बरियारपुर एनएच 28 किनारे एक दुकान के सामने ट्रक पार्किंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. उसमें सात लोग घायल हो गये. घायलों में ट्रक मालिक सह जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा बाजार के प्रभात सिंह, उनका भाई राजेश सिंह व ट्रक चालक पीपराकोठी के गिरजानंदन कुमार सहित दुसरे पक्ष के राज ट्रेडर्स के मालिक सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सुरेंद्र सिंह, अवीनाश कुमार व गौरव कुमार शामिल है. दोनों पक्षों ने छतौनी थाना में आवेदन देकर एक दुसरे पर मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है.छतौनी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
ट्रक चालक गिरजानंदन कुमार ने पुलिस को बताया है कि गिट्टी अनलोड कर आ रहा था कि एनएच किनारे ट्रक का टायर पंक्कचर हो गया. इस दौरान यामाहा एजेंसी के मालिक अवीनाश कुमार ने आकर गाली गलौज करते हुए सामने से ट्रक हटाने का कहा. गाली देने से मना किया तो अवीनाश कुमार, एसपी सिंह, गौरव कुमार सहित अन्य अज्ञात लोगों ने पहंुच लाठी-डंडा से मार घायल कर दिया. वहीं पॉकेट से गिट्टी बिक्री का 47 हजार कैश छीन लिया. घटना की सूचना पर ट्रक मालिक प्रभात कुमार सिंह व राजेश कुमार सिंह ने आकर उनलोगों से पूछताछ की. इसपर उग्र होकर आरोपियों नेे उनलोगों पर भी हमला किया. प्रभात सिंह के पॉकेट से 22 हजार कैश, सोने की चेन व ब्रासलेट छीन लिया.
वहीं दूसरे पक्ष के सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने पुलिस को बताया है कि चालक ने जानबुझ कर एजेंसी के सामने ट्रक लाकर खड़ा कर दिया. एजेंसी के सामने से ट्रक हटाने को कहा तो चालक सहित प्रभात सिंह, संतोष सिंह, राजू सिंह सहित करीब एक सौ से अधिक लोग लाठी-डंडा मारने लगे. बचाने भाई व पुत्र आया तो उनके साथ भी मारपीट की. सोने का चेन व एक लाखा 12 हजार कैश छीनने का आरोप लगाया है. साथ ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement