मोतिहारी : शहर के विभिन्न वार्ड में विकास को तैयार खाका में 58 नये योजनाओं की स्वीकृति मिली है. मुख्यमंत्री तीन निश्चय में शामिल नाली-गली योजना के लिए इन योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर हुआ है. जिसके निर्माण पर करीब साढ़े पांच करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी.
इस राशि से शहर के विभिन्न वार्ड के पक्की सड़क एवं नाला का निर्माण होगा. इनमें नाली-गली योजना के तहत 50 योजनाएं चयनित है. जिसकी प्राक्कलन राशि पांच करोड़ है. वही डूडा स्तर से चयनित आठ अन्य योजनाएं स्वीकृत है. इन आठ योजनाओं पर 50 लाख रूपये खर्च होगे.इसकी जानकारी देते हुए इओ अमर मोहन प्रसाद ने बताया कि स्वीकृत योजनाओं का ई-टेंडर होगा. निविदा प्रकाश के लिए राज्य सूचना जन-संपर्क विभाग पटना पत्र भेज दी गयी है. जनवरी तक डेंटर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करायी जायेगी.