मोतिहारी : शहर बलुआ गोपालपुर मुहल्ला में नगर थाना के जमादार जनक सिंह पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया. उनके साथ पहले गाली गलौज की, उसके बाद बंधक बना बेरहमी से पीटा. उनके कपड़े फाड़ दिये और पॉकेट से दो हजार कैश व उनकी साइकिल छीन ली. घटना सोमवार सुबह की है. जमादार साइकिल से नगर थाना ड्यूटी पर आ रहे थे. घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन देकर बलुआ गोपालपुर के मो साजिद सहित उसके दो भाईयों को आरोपित किया है.
आश्चर्य की बात तो यह है कि जमादार ने अपनी मोबाइल से नगर थाना के कई पदाधिकारियों को फोन कर बदमाशों से घिरे होने की सूचना दी, लेकिन कोई पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच उनको बचाने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों ने उनको बदमाशों के बीच से निकाला, फिर बाद में उनकी साइकिल वापस करायी. जमादार ने प्राथमिकी के लिए दिये आवेदन में बताया है कि साइकिल से बलुआ रेलवे गुमटी क्रास कर नगर थाना आ रहा था.
गुमटी के पास एक गली से होकर निकला तो उक्त आरोपियों ने पकड़ गाली गलौज की. कहा कि इधर कैसे चला आया. उन्होंने नगर थाना का स्टॉफ बता अपना परिचय दिया तो तीनों व्यक्ति उग्र हो गये. उसके बाद बास बल्ला से मारने लगे. जैकेट फाड़ दिया और पॉकेट से दो हजार कैश व साइकिल छीन की. स्थानीय लोगों ने पहुंच जान बचायी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.