नेपाली नंबर से तीन व्यवसायियों से रंगदारी का खुलासा
Advertisement
मुनचुन के इशारे पर गणपति ट्रेडर्स पर चली थी गोली
नेपाली नंबर से तीन व्यवसायियों से रंगदारी का खुलासा 48 घंटे तक पूछताछ में मुनचुन ने स्वीकारी संलिप्तता न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा रिमांड पर लेगी पुलिस मोतिहारी : चिरैया के खड़तरी गांव से गिरफ्तार कुख्यात मुनचुन साह से 48 घंटे तक चली पूछताछ में रंगदारी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है. शहर के […]
48 घंटे तक पूछताछ में मुनचुन ने स्वीकारी संलिप्तता
न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा रिमांड पर लेगी पुलिस
मोतिहारी : चिरैया के खड़तरी गांव से गिरफ्तार कुख्यात मुनचुन साह से 48 घंटे तक चली पूछताछ में रंगदारी की तीन घटनाओं का खुलासा हुआ है. शहर के हेनरी बाजार के दाल व्यवसायी, ज्ञानबाबू चौक के किराना दुकानदार व मधुबन छावनी चौक के गणपति ट्रेडर्स से मुनचुन साह ने ही नेपाली मोबाइल नंबर से रंगदारी मांगी थी. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुनचुन ने रंगदारी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी है. साथ ही अपने दो साथी का नाम भी बताया है. इंस्पेक्टर ने कहा कि,गणपति ट्रेडर्स के मालिक बिक्रम कुमार को रंगदारी नहीं देने पर गोली मारी गयी थी. उसपर फायरिंग का षड्यंत्र मुनचुन ने ही रचा था.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद मुनचुन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गणपति ट्रेडर्स के मालिक को गोली मारने की घटना में उसको रिमांड लेकर लिया जायेगा. बताते चले कि हेनरी बाजार के दाल व्यवसायी सोनू कुमार सहित ज्ञानबाबू किराना दुकानदार व गणपति ट्रेडर्स से पांच माह पहले नेपाली नंबर से रंगदारी मांगी गयी थी. एक साथ शहर के तीन व्यवसायियों के पास नेपाली नंबर से रंगदारी के डिमांड को लेकर अन्य व्यवसायियों में काफी दहशत था. छापेमारी में नगर इंस्पेक्टर के अलावे,छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार, दारोगा संजीव कुमार, अमितेश कुमार, संदीप कुमार सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement