नवंबर महीने में मिले हैं मात्र 10 मरीज
Advertisement
कालाजार रोगियों की संख्या घटी 2016 नवंबर तक मिले 240 मरीज
नवंबर महीने में मिले हैं मात्र 10 मरीज 2015 में मिले थे कालाजार के 352 रोगी विभाग ने दिया चिह्नित गांवों में दवा छिड़काव का निर्देश मोतिहारी : जिले में नवंबर माह में कालाजार के दस मरीज मिले हैं जबकि इस वर्ष अभी तक कुल संख्या 240 बतायी गयी है. विभाग इसे सफलता मान रहा […]
2015 में मिले थे कालाजार के 352 रोगी
विभाग ने दिया चिह्नित गांवों में दवा छिड़काव का निर्देश
मोतिहारी : जिले में नवंबर माह में कालाजार के दस मरीज मिले हैं जबकि इस वर्ष अभी तक कुल संख्या 240 बतायी गयी है. विभाग इसे सफलता मान रहा है. क्योंकि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष कम मरीज मिले हैं. पूर्वी चंपारण जिला में नवंबर माह में दस नये मरीज मिले हैं, उनमें पीपराकोठी प्रखंड के पीपराडीह में एक, कोटवा के भोपतपुर कस्बा टोला में एक, कल्याणपुर के सिसवा खरार में एक, बंजरिया के चितहां में दो, चकिया के भेरखिया में एक, तुरकौलिया के मजुराहां में एक, मधुबन के भगवानपुर योगवलिया में एक तथा तेतरिया के सघरी में एक एवं वार्ड नंबर सात में एक मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज गंदी बस्ती में रहने के कारण कालाजार के शिकार हुए हैं. इनका सदर अस्पताल में इलाज किया गया. ठीक होने के बाद उन्हें वापस घर भेज दिया गया.
राज्य सरकार ने दिया दवा छिड़काव का निर्देश : जिले में इस माह 10 मरीज मिलने के बाद राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी भेक्टर जनित रोग के निर्देशानुसार पूर्वी चंपारण जिला के प्रभावित गांवों में एसपी(सिंथेटिक पायराफाइज) दवा का छिड़काव का निर्देश दिया. इसके तहत सात से नौ दिसंबर तक अभियान चला कर नौ गांवों के 11,186 लोगों के बीच दवा का छिड़काव किया गया. यह छिड़काव अगले माह भी किया जायेगा.
कालाजार उन्मूलन के मामले में पूर्वी चंपारण जिला में अन्य के उपेक्षा इस साल कालाजार के कम मरीज मिले हैं, जिसे काफी हर्ष है. आगे एक भी मरीज न मिले इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रयास जारी है.
डाॅ केसी कुमार, जिला वेक्टर एवं वेक्टर जनित रोग पदाधिकारी, पूर्वी चंपारण
आंकड़ों पर एक नजर
वर्ष मरीजों की संख्या
2011 – 1403(सात की मृत्यु)
2012- 1022( दो की मृत्यु)
2013- 701(तीन की मृत्यु)
2014- 551(एक की मृत्यु)3
2015- 352
2016 नवंबर तक-240
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement