25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रकों को नहीं जाने दिया नेपाल

मांग. क्लिंकर हटाने को लेकर धरना, अनिश्चितकालिन अनशन की चेतावनी वक्ताओं ने कहा, सांसद को अनशन में होना चाहिए शामिल संयोजक बोले, सांसद के आश्वासन के बाद जून में समाप्त हुआ था आंदोलन रक्सौल : माल यार्ड में क्लिंकर के उतराव को रोकने के लिए शहर के लोगों ने दूसरी बार धरना शुरू कर दिया […]

मांग. क्लिंकर हटाने को लेकर धरना, अनिश्चितकालिन अनशन की चेतावनी

वक्ताओं ने कहा, सांसद को अनशन में होना चाहिए शामिल
संयोजक बोले, सांसद के आश्वासन के बाद जून में समाप्त हुआ था आंदोलन
रक्सौल : माल यार्ड में क्लिंकर के उतराव को रोकने के लिए शहर के लोगों ने दूसरी बार धरना शुरू कर दिया है. तीन दिवसीय धरना के उपरांत अनिश्चितकालिन अनशन की घोषणा के साथ शुरू हुये आंदोलन के पहले दिन दर्जनों लोग कार्यक्रम स्थल पर मौजूद थे. रविवार की सुबह टूमड़ीया टोला के बौधी माई स्थान से जुलुस की शक्ल में शहर का भ्रमण करते हुए आंदोलनकारी भारतीया धर्मशाला के पास जमा हुये और धरना का कार्यक्रम शुरू हो गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक रंजीत सिंह ने कहा कि क्लिकंर की समस्या से रक्सौल की आवाम लगातार बिमार हो रही है और कुछ लोग नीजी लाभ के लिए क्लिकंर का व्यापार कर रहे है. नेपाली फैक्ट्री मालिकों के लाभ के लिए इस व्यापार ने लोगों का जीना दुभर कर दिया है
. रक्सौल के सैकड़ो लोग सांस की बीमारी से ग्रस्त है लेकिन रेलवे विभाग अपने व्यापार पर रोक नहीं लगा रही है. उन्होने कहा कि जून में जब वे अनशन पर बैठे थे तो बेतिया सांसद डॉ संजय जायसवाल ने जुस पिलाकर अनशन तोड़वाया था. उन्होने एक माह का समय लिया था और अब तक कोई कार्रवाई नही हुयी. लगातार क्लिकंर रक्सौल आ रहा है और नेपाली व्यापारियो और रक्सौल के कुछ अधिकारियो की मिलीभगत से क्लिकंर का भंडारण भी रक्सौल में हो रहा है. ऐसे में हम सांसद से अपेक्षा करते है कि जब क्लिकंर बंद नहीं होता है तो वे आम लोगों के साथ रेलवे के खिलाफ अनशन में भाग ले. धरना के कार्यक्रम में नुरूल्लाह खान ,अनिला तिवारी, आकाश अग्रवाल, नासिर खान, मंटू साह, शैलेन्द्र कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, विजय झा, फिरोज आलम, मुकेश कुमार,
उमर अंसारी, मनीष दूबे सहित अन्य मौजूद थे.
जदयू का समर्थन : अनशन में जदयू नगर अध्यक्ष सह वार्ड पार्षद सुरेश कुमार की अध्यक्षता में जदयू के दर्जनों कार्यकर्ता भाग लिये. धरना को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार ने कहा कि क्लिकंर का व्यापार बंद होना चाहिए. इससे शहर के लोग परेशान है और प्रतिवर्ष बिमार होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उन्होने कहा कि नेपाल जाने वाले वे सारी चीजे जिससे रक्सौल के लोगो को रोजगार मिलता था, अब सीधे नेपाल जा रहा है. लेकिन क्लिकंर जिससे लोग बिमार होते है, उसका व्यापार रेल विभाग और नेपाल सरकार रक्सौल से कर रही है. इस पर शीघ्र रोक लगना चाहिए. जदयू धरना और अनशन के कार्यक्रम में लगातार हिस्सा लेगी और इस समस्या के समाप्ति में अपनी भुमिका निभायेगी.
अभाविप भी हुआ शामिल : अखिल भारतीय विधार्थी परिषद‍् के नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार की अध्यक्षता में अभाविप के सदस्यो ने कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि सांसद महोदय के कहने पर पिछली बार अनशन समाप्त हुआ था. ऐसे में सांसद को इस अनशन में शामिल होना चाहिए ताकि लोगों को लग सके कि सांसद लोगों की इस पीड़ा में भागिदार है. उन्होंने एक माह का समय लिया था. इतने दिनों में क्या कुछ हुआ है इसे बताना चाहिए.
क्लिंकर के ट्रकों को रोका : क्लिकंर के खिलाफ भारतीया धर्मशाला के पास धरने पर बैठे लोगों ने माल यार्ड से निकलने वाले क्लिकंर के ट्रकों को नेपाल जाने से रोक दिया. आंदोलनकारियों का कहना था कि क्लिकंर छोड़ कर अन्य समान जो नेपाल जाता है, उसके ट्रको को नही रोका जायेगा. लेकिन अब क्लिकंर के आवागमन पर पुर्णत: रोक लगाया जायेगा. इसी क्रम में क्लिकंर की गाड़ी को नेपाल जाने से रोका गया है.
आंदोलनकारियों को समझाने पहुंचे बीडीओ : रविवार की देर शाम अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमीत कुमार धरना स्थल पर पहुंचे और आंदोलनकारियो से बात की. इस दौरान हरैया ओपी प्रभारी कुमार रौशन भी मौजूद थे. इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने धरना कर रहे रंजीत सिंह को बताया कि वे अलग धरने पर बैठे व्यापारिक मार्ग को बंद न करे. इससे दोनो देशो के संबंध पर असर पड़ रहा है. इसके बाद आंदोलनकारियो ने उन्हे सोमवार की 12 बजे तक का वक्त मांगा ताकि समाज के लोगों से पूछ कर निर्णय लिया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें