पीपराकोठी : वरीय शिक्षक के होते हुए वषार्े से एच़एम की कुर्सी पर जमे कनीय शिक्षक को कुर्सी से हाथ धोना पड़ा है़ इसमें छह शिक्षक ऐसे है, जिनके विद्यालय में वरीय शिक्षक के होते हुए वे प्रधानाध्यापक का कार्य कर रहे थे़ बीईओ अजीत कुमार शर्मा ने ऐसे विद्यालयों के एचएम को चिन्हित करते हुए वरीय को प्रभार सौपने का निर्देश जारी कर दिया है़
जिन विद्यालयों के वरीय शिक्षकों को प्रभार सौपने ंका निर्देश दिया गया है उनमें नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर के मधु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय पीपराडिह के राजवंशी राम, प्राथमिक विद्यालय चॉदसरैया कन्या के सुलोचना कुमारी, प्राथमिक विद्यालय ढेकहां कसवा के संगीता कुमारी, नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सेमरा पासवान टोला के कुंती एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय अहिरटोली गोबिन्दापुर के चन्दा कुमारी के नाम शामिल है़