25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय योजना में गड़बड़ी पर नपेेंगे जांच कर्मचारी

सख्ती. इओ ने दिया मौके पर जाकर जांच का निर्देश निजी जमीनवालों को ही मिलेगा लाभ ऑन स्पॉट जांच का इओ ने दिया निर्देश लक्ष्य के विरुद्ध 340 को कार्यादेश जारी मोतिहारी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के हर घर को शौचालय से अाच्छादित करने की योजना तेज हो गयी है. गुरुवार को […]

सख्ती. इओ ने दिया मौके पर जाकर जांच का निर्देश

निजी जमीनवालों को ही मिलेगा लाभ
ऑन स्पॉट जांच का इओ ने दिया निर्देश
लक्ष्य के विरुद्ध 340 को कार्यादेश जारी
मोतिहारी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के हर घर को शौचालय से अाच्छादित करने की योजना तेज हो गयी है. गुरुवार को नप कार्यपालक पदाधिकारी अमर मोहन प्रसाद ने शौचालय के कार्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान प्रत्येक वार्ड से शौचालय के लिए प्राप्त आवेदन पर विचार किया गया. इओ ने कर संग्राहक एवं विकास मित्रों को विभागीय गाइड लाइन के मद्देनजर जांच का निर्देश दिया.
कहा कि शौचालय के लिए आवेदन के पास निजी जमीन का होना अनिवार्य है. वही योजना का लाभ शौचालय विहीन परिवार को ही दिया जाये. जिसकी जांच धरातल पर होनी चाहिए. जांच में किसी तरह की कोताही नहीं चलेगी. जांच रिपोर्ट को लेकर शिकायत मिली तो कोताही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के लक्ष्य 1543 को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि शौचालय के लिए अबतक प्राप्त कुल आवेदन 12 सौ की शीघ्र जांच पूरी करें.
ताकि लाभुकों की चयन सूची तैयार करते हुए शौचालय निर्माण का कार्यादेश जारी किया जाये. इसकी जानकारी देते हुए इओ ने बताया कि लक्ष्य के विरुद्ध अबतक 340 लोगों को शौचालय निर्माण के लिए कार्यादेश जारी किया गया है. इनमें एक सौ लोगों को प्रथम किस्त की राशि का भुगतान किया गया था. वही 38 वार्ड से प्राप्त आवेदन में जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित 71 लोगों को प्रथम किस्त राशि देने की तैयारी चल रही है.
जबकि पूर्व में प्रथम किस्त प्राप्त योजना के 20 लाभुकों को अंतिम किस्त का भुगतान किया गया है. कहा कि योजना की गति तेज करने को लेकर सभी कर संग्राहक एवं विकास मित्रों को जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में योजना सहायक शेखर कुमार, भवेश कुमार सहित कर संग्राहक व विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें