अरेराज में अपराध समीक्षा बैठक करते डीएसपी नुरूल हक
अरेराज : जेल से छूटे शातिर अपराधियों सहित क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें. उनकी गतिविधियों का प्रत्येक दिन पता कर थानाध्यक्ष रजिस्टर में अंकित करें. उक्त बातें गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्षों को संबोधित करते हुए डीएसपी नुरुल हक ने कही. थानाध्यक्षों को ठंड व कुहासे को लेकर अपने -अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती को बढ़ाने का निर्देश दिया. क्षेत्र के लोगो से समन्वय बनायें ताकि लोग निर्भीक होकर सभी प्रकार की सूचना को दे सके.
पुरानी शराब कारोबारी पर विशेष नजर रखें. कांडों के निष्पादन में तेजी लाने, गृहभेदन व चोरी के कांडों का खुलासा करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने व कुर्की को हर हाल में शून्य करने के साथ बैंकों पर विशेष नजर रखने का निर्देश सभी को दिया गया. बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, राजू कुमार, सीबी शुक्ला, अश्विनी कुमार, चंदन कुमार, सूरज गुप्ता उपस्थित थे.