दूसरा युवक फायरिंग में बाल-बाल बचा, घटना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की
Advertisement
वर्चस्व में की फायरिंग पिस्टल संग गिरफ्तार अपराध
दूसरा युवक फायरिंग में बाल-बाल बचा, घटना थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव की गिरफ्तार युवक का संबंध अपराधी गिरोह से तुरकौलिया : वर्चस्व की लड़ाई में दो युवकों के बीच बात-विवाद में एक 20 वर्षीय युवक अमलेंद्र कुमार उर्फ साहेब दूसरे पक्ष के एक युवक राहुल पटेल के ऊपर गोली चला हमला कर दिया. जहां […]
गिरफ्तार युवक का संबंध अपराधी गिरोह से
तुरकौलिया : वर्चस्व की लड़ाई में दो युवकों के बीच बात-विवाद में एक 20 वर्षीय युवक अमलेंद्र कुमार उर्फ साहेब दूसरे पक्ष के एक युवक राहुल पटेल के ऊपर गोली चला हमला कर दिया. जहां राहुल बाल-बाल बच गये. घटना मंगलवार की देर शाम की है. दोनों युवक माधोपुर स्थित गोपाल चौक के सोनू मिश्रा मोबाइल कम्युनिकेशन दुकान के समीप उलझे हुए थे. घटना के दौरान पुलिस संध्या गश्ती में गोपाल चौक के समीप पहुंची हुई थी. गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस ने भागते हुए युवक माधोपुर अहिर टोली गांव निवासी अमलेंद्र कुमार उर्फ साहेब को धर दबोचा. जांच पड़ताल के दौरान उक्त युवक के पास से एक देशी कट्टा, एक 315 बोर का जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद किया.
इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि हथियार के साथ गिरफ्तार युवक का साठगांठ एक अपराधिक गिरोह से है, जिसका धंधा पीपराकोठी से सुगौली तक बैंक ग्राहकों के साथ नोट झपटमारी करता है. उन्होंने बताया कि अन्य
कई मामला का खुलासा होने की उम्मीद है. गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गश्ती दल में दारोगा नागेंद्र सहनी, दारोगा अवधेश शर्मा, दारोगा परमेश्वर राय, एएसआई मनोहर कुमार सिंह, एएसआई दुर्गन पासवान समेत सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement