पताही : पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार ने पताही एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया. निरीक्षण के क्रम में आधी-अधूरी पंजी और ट्रैक्टर पर लदे खाद्यान्न को उतरवा कर तौल कराया,
जिसमें 56 किलो अनाज कम पाया गया, इसको लेकर प्रबंधक मिथलेश सिंह को फटकार लगायी और बीडीओ के नेतृत्व में वितरण करने का निर्देश दिया. यहां बता दें कि उक्त गोदाम 95 लाख की गबन को लेकर पूर्व से सुर्खियों में है. मामले में प्रबंधक सहित कई लोग जेल जा चुके है. जांच के मौके पर बीडीओ अमर कुमार, सीओ विनय कुमार, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे.