विभूतिपुर : गरीबी से परेशान दंपती ने अपने दो दिन के मासूम का सौदा कर दिया. मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर का है, लेकिन मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. इसका पता उस समय चला, जब आशा बच्चे की जांच करने के लिए पहुंची. इसको लेकर मंगलवार को पूरे इलाके में चर्चा होती रही.
Advertisement
गरीबी से तंग दंपती ने दो लाख में नवजात को बेचा!
विभूतिपुर : गरीबी से परेशान दंपती ने अपने दो दिन के मासूम का सौदा कर दिया. मामला समस्तीपुर के विभूतिपुर का है, लेकिन मामले को लेकर किसी तरह की शिकायत नहीं दर्ज करायी गयी है. इसका पता उस समय चला, जब आशा बच्चे की जांच करने के लिए पहुंची. इसको लेकर मंगलवार को पूरे इलाके […]
जानकारी के मुतािबक कापन गांव की रहनेवाली महिला बीते चार दिसंबर को सुबह के समय पीएचसी पहुंचे. साथ में उसका पति भी था. पीएचसी में भर्ती होने के आठ मिनट के बाद ही महिला ने बच्चे को जन्म दिया. सामान्य डिलेवरी होने की वजह से कुछ घंटे में उसे घर भेज दिया गया. छह तारीख यानी मंगलवार को जब आशा कार्यकर्ता बच्चे की लंबाई व वजन के िलए महिला के यहां पहुंची, तो वहां बच्चा नहीं मिला.आशा कार्यकर्ता ने जब बच्चे के बारे में जानकारी मांगी, तो बताया गया कि उसे बच्चे की बुआ के यहां रोसड़ा भेज िदया गया. बताते है कि रोसड़ा इलाकेगरीबी से तंग दंपती में पता लगाया गया, तो वहां भी बच्चा नहीं था.
इसी बात को लेकर चर्चा होने लगी. आसपास के लोगों ने बताया कि जिस परिवार का बच्चा बेचे जाने की बात हो रही है. उसकी माली हालत ज्यादा ठीक नहीं है. बच्चे को दो लाख में बेचने की बात हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला का ये तीसरा बच्चा था. उसकी दूसरी शादी कापन गांव में हुई है. वहीं, जिस व्यक्ति से उक्त महिला की शादी हुई है. उसको पहली पत्नी से दो बच्चे हैं यानी अभी परिवार में चार बच्चे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त दंपत्ति के यहां कार पर सवार होकर कुछ लोग आये थे. इसकी वजह से बच्चा बेचे जाने की शंका और पुख्ता होती है. वहीं, इस संबंध में जब चिकित्सा पदािधकारी डॉ अरविंद कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने कहा कि जब िलखित िशकायत उनके पास आयेगी, तो मामले की जांच की जायेगी और कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने भी यही बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement