मोतिहारी : शातिर बबलू दूबे व सैयद अली अंसारी उर्फ टीपू से पटना एटीएस की टीम पूछताछ करेगी. इसके लिए एटीएस इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पटना एटीएस की टीम सोमवार को मोतिहारी पहुंची. फिलहाल दोनों अपराधी हत्या, लूट, रंगदारी व अपहरण के दर्जनों मामले में सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद है. बताया जाता है कि दोनों अपराधियों की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में एटीएस को जानकारी मिली है. इसी के संबंध में दोनों से पूछताछ के लिए एटीएस टीम को मोतिहारी भेजा गया.
दोनों अपराधियों से पूछताछ के लिए न्यायालय से अनुमति ली जायेगी. उसके बाद टीम सेंट्रल जेल पहुंच दोनों से पूछताछ करेगी. पुलिस के अनुसार, दोनों से किस बिंदु पर पूछताछ होगी, इस संबंध में एटीएस की टीम कुछ विशेष जानकारी नहीं दी है. कुख्यात बबलू दूबे कल्याणपुर के सिसवा खरार गांव का रहनेवाला है, जबकि सैयद अली अंसारी उर्फ टीपू छतौनी बरियारपुर का है. बबलू दूबे पर पूर्वी व पश्चिमी चंपारण में हत्या, लूट व रंगदारी के तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि सैयद अली अंसारी पर बेतिया नगर थाना में कांड संख्या 264/10 दर्ज है. उसमें न्यायालय से उसको सजा भी हो चुकी है. बबलू दूबे नेपाल के उद्योगपति सुरेश केडिया अपहरण कांड का मास्टर मांइड माना जाता है. जेल में रहते हुये उस पर सुरेश केडिया को अगवा करवाने का आरोप है. टीम पहुंची मोतिहारी, जेल में बंद हैं दोनों अपराधी