कोषागार कार्यालय में आ रहा विपत्र, जांच के बाद भेजा जा रहा बैंक
Advertisement
रेलकर्मियों को एडवांस नोटबंदी. वेतन-पेंशन आने के बाद भी हल्की रहेगी जेब
कोषागार कार्यालय में आ रहा विपत्र, जांच के बाद भेजा जा रहा बैंक 400 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों के जरिये ट्रेजरी को आता है विपत्र मोतिहारी : नोटबंदी का बिहार सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर कोई असर नहीं है. नवंबर महीना के समाप्त होने के साथ ही विपत्रों का जिला कोषागार कार्यालय […]
400 निकासी व व्ययन पदाधिकारियों के जरिये ट्रेजरी को आता है विपत्र
मोतिहारी : नोटबंदी का बिहार सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों के वेतन पर कोई असर नहीं है. नवंबर महीना के समाप्त होने के साथ ही विपत्रों का जिला कोषागार कार्यालय में आना शुरू हो गया है. कोषागार में विपत्रों की आवश्यक प्रकियाएं पूरी करने के बाद उसे बैंक में भेज दिया जा रहा है.जानकारी देते हुए जिला कोषागार कार्यालय के अाधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले में करीब 400 निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों के माध्यम से अधिकारियों व कर्मियों का विपत्र आता है. अभी तक एक सौ से अधिक निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों ने अपने अधिकारियों व कर्मचारियों का विपत्र भेजा है जिसे स्वीकृति के बाद बैंक को भेज दिया जायेगा.
रेलकर्मियों को पहले ही मिल चुका है दस-दस हजार एडवांस : नोटबंदी को देखते हुए रेल विभाग ने अपने सभी अधिकारियों व कर्मियों को दस-दस हजार रुपये एडवांस का भुगतान कर दिया था. बताया गया है कि वेतन जब मिलेगा तो उसमें से उक्त राशि की कटौती होगी.जीआरपी, आरपीएफ, टीइटी, सहायक स्टेशन मास्टर व स्टेशन मास्टर सहित सभी अधिकारियों व कर्मियों को विभाग ने दस दस हजार रुपये दिये थे.
पेंशनरों के लिए की गयी अलग व्यवस्था: पेंशन उठाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से कांउटर बनाया गया है. अधिक भीड़ होने की स्थिति में भी बैंक उन्हें किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं देगी. जानकारी देते हुए सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक केएमसी ने बताया कि पेंशनधारियों को किसी तरह की समस्या न तो कभी हुई है और न ही कभी होने दी जाएगी.
घर के बजट में करनी होगी कटौती
नोटबंदी का असर पॉकेट पर पडेगा.बैंक द्वारा राशि निकासी के लिए निर्धारित मापदंड से परेशानी होगी. दैनिक काम पर भी असर पड़ेगा और बच्चों के स्कूल फीस से लेकर घर के बजट की स्थिति के अनुसार ठीक करना होगा. बताया गया है कि कम राशि निकालने के लिए जो मापदंड सरकार ने तय किया है उससे परेशानी तो होगी ही.एक कर्मचारी ने नाम नही छापने की शर्त पर बताया कि नोटबंदी से ठंडी के इस मौसम में गरम कपड़ा खरीदने से लेकर बच्चों को स्कूल फीस जमा करने के लिए दैनिक काम में खर्च होने वाली राशि में कटौती करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement