मोतिहारी : केंद्रीय कृषि सह किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा है कि देश में 500 व 1000 के पुराने नोट पर रोक लगाने का फैसला आतंकवाद, भ्रष्टाचार के साथ कालाधन के ताबूत में अंतिम कील ठोकने के लिए लिया गया है. इसका सीधा लाभ देश के किसानों व गरीबों को मिलनेवाला है. उन्होंने कहा कि कुछ तथा कथित किसान नेता इस फैसले का यह कह कर विरोध कर रहे है कि इससे किसानों को नुकसान हो रहा है, जिसका असर रबि बुआयी पर पड़ेगा लेकिन सच्चाई यह है
कि देश हित में इस निर्णय का विरोध वैसे लोग अपनी राजनीतिक दुकानदारी चलाने के लिए कर रहे है. उन्होंने कहा कि देश में 24.46 करोड़ जनधन खाते है. सात करोड़ से ज्यादा किसान क्रेडिट कार्ड है. मंडियों में किसान के लिए खाता खोलने की प्रक्रिया जारी है. बीज खरीदने के लिए बीज निगम के संस्थानों पर पुराने नोट लेने की अनुमति दे दी गयी है. ऐसे में तथा कथित नेता रबि बुआई पर असर बता अपना उल्लू सीधा करने में लगे है. मंत्री श्री सिंह ने डिजिटल पेमेंट के बारे में भी जानकारी दी और कहा कि आधार कार्ड, प्वाईंट ऑफ सेल, यूएसएसडी से भी पेमेंट लिया जा सकता है. उक्त जानकारी श्री सिंह ने अपने निजी सहायक रंजन कुमार के माध्यम से दी है.