रविवार को एटीएम के पास रही भीड़, तो कहीं एटीएम बंद
Advertisement
2000 के खुले के लिए भटक रहे लोग परेशानी. नयी व्यवस्था से छुट्टी का मजा किरकिरा
रविवार को एटीएम के पास रही भीड़, तो कहीं एटीएम बंद बापूधाम स्टेशन की एटीएम रहने से परेशानी पैसा खत्म होने के बाद भी खुली रहीं सात एटीएम आज से 500 रुपये के मिल सकते हैं नोट मोतिहारी : छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग रविवार को पैसों के लिए मशक्कत करते रहे. जिनके […]
बापूधाम स्टेशन की एटीएम रहने से परेशानी
पैसा खत्म होने के बाद भी खुली रहीं सात एटीएम
आज से 500 रुपये के मिल सकते हैं नोट
मोतिहारी : छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग रविवार को पैसों के लिए मशक्कत करते रहे. जिनके पास 2000 का नया नोट था वे खुदरा के लिए इधर-उधर भटकते रहे. व्यवसायी वर्ग भी 2000 रुपये में एक या दो सौ रुपये के समान देने से कतरा रहे थे. पैसे रहते लोगों को न सब्जी मिल पा रही है न भोजन. वहीं अन्य किसी को पैसा देने में भी परेशानी हो रही है.
रविवार को छुट्टी का दिन होने के बावजूद लोग पैसों के लिए कभी इस एटीएम तो कभी उस एटीएम में दौड़ते भागते नजर आये. यानि छुट्टी का पूरा दिन पैसों के चक्कर में खराब हो गया. किसी को पैसा मिला तो किसी को पैसा नहीं मिला. जिन्हें 2000 रुपया निकालना था, उन्हें 2000 का नया करेंसी मिला, जिन्हें एक हजार की जरूरत थी तो उन्हें सौ का नोट मिला.
पैसा डालने के साथ ही खाली होती रही एटीएम : बैंक शनिवार एवं रविवार दोनों दिन बंद रहे. बैंक ने शुक्रवार की देर संध्या ही एटीएम में पर्याप्त मात्रा में पैसा डाल दिया गया, जो शुक्रवार की देर संध्या से ही लोगों ने निकालना शुरू कर दिया.
नतीजतन कई बैंक के एटीएम सुबह ही बंद हो गये. लेकिन कुछ एटीएम दोपहर बाद अपना शटर बंद किया. फिर शनिवार को देर रात्रि तक पैसा डाला गया. वह रविवार को दोपहर बाद तक बंद होने की स्थिति में पहुंच गया. अन्य बैंकों ने कहा कि पैसा ही खत्म हो गया तो एटीएम कैसे चले.
बैंकों की एटीएम की क्या है स्थिति : सेंट्रल बैंक, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पीएनबी, केनरा बैंक, आइडीबीआइ बैंक, आइसीआइसीआइ, एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक, डाकघर की एटीएम, आंध्रा बैंक, देना बैंक के एटीएम बंद रहे. जबकि भारतीय स्टेट बैंक के कुछ एटीएम खुले थे, जिस पर लोगों की काफी भीड़ रही. कुछ एटीएम पैसे के आभाव में बंद रहे. भारतीय स्टेट बैंक के कचहरी चौक, चांदमारी चौक, बाजार ब्रांच में पैसे थे जबकि अगरवा, शांतिपुरी, जानपुल के एटीएम खुले रहे लेकिन उनमें पैसे नहीं थे, जबकि स्टेशन के एटीएम बंद रहे.
लोग दोपहर तक रहे परेशान,
नहीं मिले रुपये : झरोखर थाना के अठमुहान निवासी राजू साह एवं विश्वेश्वर साह सुबह से ही एटीएम लेकर कभी उस एटीएम तो कभी इस एटीएम दौड़ते रहे. इन लोगों ने कहा कि रविवार को सुबह से ही मशक्कत कर रहे हैं लेकिन 4000 रुपया नहीं मिला. उस वक्त शाम के साढ़े तीन बज रहे थे. वहीं सेवानिवृत्त अभियंता डाॅ कृष्ण भगवान सिन्हा तथा सदर अस्पताल के चिकित्सक अमीत कुमार ने कहा कि नोटबंदी के पहले लोग लाइन में लगते थे कि नहीं.
उस समय भी तो यहीं स्थिति थी. उस समय भी एटीएम से पैसे खत्म हो जाते थे. लोगों को थोड़ी परेशानी हो रही है, जो जल्दी ठीक हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी : इधर स्टेट बैंक के रिजनल मैनेजर मुकेश कुमार एवं लीड बैंक प्रबंधक आरएन भारती ने कहा कि कल से 500 के नये नोट बाजार में आने की उम्मीद है. इसके बाद स्थिति सामान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement