मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में चोरों ने आरडब्ल्यूडी के कैशियर रविश मिश्रा के घर का ताला तोड़ कैश व आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति चुरा ली. उसमें उनके भाई का भी सामान है, जो दो अलग-अलग सुटकेश में था. चोरों ने दोनों सुटकेश तोड़ सारा समान गायब कर दिया. रविश मिश्रा […]
मोतिहारी : शहर के बलुआ टाल में चोरों ने आरडब्ल्यूडी के कैशियर रविश मिश्रा के घर का ताला तोड़ कैश व आभूषण सहित करीब पांच लाख की सम्पत्ति चुरा ली. उसमें उनके भाई का भी सामान है, जो दो अलग-अलग सुटकेश में था. चोरों ने दोनों सुटकेश तोड़ सारा समान गायब कर दिया. रविश मिश्रा चकिया आरडब्ल्यूडी में पदस्थापित हैं.
घटना को लेकर उन्होंने नगर थाना में आवेदन दिया है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. बताया जाता है कि रविश मिश्रा परिवार के साथ घर में ताला बंद कर 22 नवंबर को रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने रांची गये. इस दौरान 25 नवंबर को उसके पड़ोसी पंकज कुमार सिंह ने फोन से घटना की जानकारी दी.
रांची से ही रविश ने घटना की सूचना नगर पुलिस को दी, उसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहंुच छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. चोरों ने उनके मेन गेट से लेकर सभी कमरों का ताला तोड़ 45 हजार कैश, तीन पीस गले का सेट, तीन पीस चेन, पांच पीस अंगूठी, चार जोड़ा कान की बाली, चांदी का पायल व पावजेब चार जोड़ा,
गैस सिलेंडर दो सहित उनके भाई के सुटकेश से जेवर पर कैश चुरा लिया. नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि चोरों को चिह्नित कर उनको गिरफ्तार किया जायेगा. यहां बताते चले कि चोरी की घटना शहर मे लगातार हो रही है.
पुलिस की रात्रि गश्ती के बावजूद चोर बेखौफ घटना को अंजाम दे रहे हैं. इससे पुलिस की गश्त पर सवाल उठने लगा है.