मोतिहारी : ऑटो चालक के साथ मारपीट करने को लेकर ऑटो रिक्शा चालक संघ ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अजय कुमार के हस्तक्षेप तथा समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ. घटना के संबंध में […]
मोतिहारी : ऑटो चालक के साथ मारपीट करने को लेकर ऑटो रिक्शा चालक संघ ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे रेलवे स्टेशन स्थित मुख्य सड़क पर अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गयी. नगर इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अजय कुमार के हस्तक्षेप तथा समझाने-बुझाने के बाद जाम समाप्त हुआ.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ऑटो रिक्शा चालक को कुछ स्थानीय दुकानदार सहित अन्य लोग बेल्ट तथा लाठी फठ्ठा से मारने-पीटने लगे. जिससे आक्रोशित ऑटो चालकों ने स्टेशन स्थित मुख्य सड़क जाम कर दिया.
चालक संघ के अध्यक्ष शकील राजा ने बताया कि आये दिन रेलवे स्टेशन गेट के दुकानदारों द्वारा अत्याचार किया जाता है तथा चालकों को गालियां दी जाती है. मौके पर उपाध्यक्ष मो रहीम, शिव कुमार, अंशु, मो पप्पू खान, मुकेश, शकील बैठा, पप्पू साह आदि उपस्थित थे.