28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरन मामले का मुख्य आरोपित शमीम गिरफ्तार

मोतिहारी : चर्चित िसमरन कांड के मुख्य आरोपित शमीम को िगरफ्तार कर िलया गया है. उसकी िगरफ्तारी नेपाल बॉर्डर से हुई है. िगरफ्तारी की पुिष्ट एसपी िजतेंद्र राणा ने की है. उन्होंने बताया िक शमीम को मोतिहारी लाया जा रहा है. उससे पूछताछ में िसमरन मामले से पर्दा उठेगा. साथ ही उन लोगों के नाम […]

मोतिहारी : चर्चित िसमरन कांड के मुख्य आरोपित शमीम को िगरफ्तार कर िलया गया है. उसकी िगरफ्तारी नेपाल बॉर्डर से हुई है. िगरफ्तारी की पुिष्ट एसपी िजतेंद्र राणा ने की है. उन्होंने बताया िक शमीम को मोतिहारी लाया जा रहा है. उससे पूछताछ में िसमरन मामले से पर्दा उठेगा. साथ ही उन लोगों के नाम भी सामने आयेंगे, जो शमीम की मदद कर रहे थे. अभी इस मामले में राजू िमयां व एंटोनी नाम के दो युवक

सिमरन मामले का
जेल में हैं. ढाका में कबाड़ का कारोबार करने वाला शमीम 26 फरवरी 2014 को उस समय फरार हो गया था, जब ढाका पुिलस ने उसके यहां तस्करी का सामान होने को लेकर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान शमीम के घर में एक तहखाना नुमा कमरा िमला था. िजसमें िसमरन को कैद करके रखा गया था. िसमरन होश में न रहे इसलिए उसे नशे की सूईयां दी जाती थी. साथ ही उससे देह व्यापार भी कराया जाता था. शमीम िसमरन से िनकाह की तैयारी कर रहा था तािक उसकी संपत्ति का हड़प सके.
सीतामढ़ी के बाजपट्टी इलाके के एक संपन्न परिवार से तालुक रखती है. इसके िपता की हत्या का आरोप शमीम पर लगा था. िजनकी लावारिस हालत में िशवहर इलाके से लाश बरामद की गई थी. िसमरन की मां खुशबू की हत्या का आरोप शमीम पर है. िसमरन के भाई अमनदीप का शव रेलवे ट्रैक से िमला था. इस मामले में कई लोगों की िगरफ्तारी हुई थी. जो हाल ही में जेल से छूटे हैं. अब शमीम की िगरफ्तारी हो चूकी है. उससे पूछताछ में पूरे मामले का खुलासा होगा िक एक हंसते खेलते परिवार को िकस तरह से उसने अपनी महत्वाकांक्षा का िशकार बनाया.
नाबािलग िसमरन को नशे की सूई देकर रखता था शमीम
घर के तहखाने में िसमरन को कर रखा था कैद
पुिलस ने तस्करी के मामले में छापेमारी की
तो खुला था मामला
नेपाल बॉर्डर से पकड़ाया, दो साल नौ महीने से था फरार
जेल में शमीम को िमली थी खुशबू
सिमरन की मां और शमीम की मुलाकात सीतामढ़ी जेल में हुई थी, जब वह प्रताड़ना के मामले में बंद अपने पति से िमलने के िलए जेल जाती थी. इसी दौरान मुलाकातों में शमीम ने खुशबू को अपने जाल में फंसा िलया था और जेल से िनकलने के बाद उसने उसे शादी का प्रस्ताव िदया था. पति और बेटे की हत्या के बाद खुशबू िसमरन को लेकर शमीम के यहां चली गयी थी. तब िसमरन छोटी थी. बताते हैं िक शमीम दोनों को लेकर दर्जिंिलंग चला गया था वहीं िकराये के मकान में खुशबू के साथ रहता था. िसमरन जब बड़ी होने लगी, तो उसकी नजर खुशबू के साथ उस पर भी पड़ने लगे. इसके बारे में जब खुशबू को पता चला तो उसने िवरोध िकया. इसके बाद शमीम ने खुशबू की
हत्या की साजिश रची. उसकी हत्या के बाद वो िसमरन को लेकर ढाका चला गया था. यहां उसने अपनी माता पिता से भी िसमरन की मुलाकात करायी थी और कहा था मैं इससे िनकाह करने वाला हूं. राज खुले नहीं शमीम िसमरन को नशे की हालत में रखता था.
दो बार हुई िसमरन की
हत्या की कोिशश
लगभग दो साल नौ महीने से फरार शमीम को अब पुिलस पकड़ पायी है, लेिकन इस बीच िसकरन की दो बार हत्या की कोिशश हुई. लगभग एक माह पहले उसपर हमला हुआ था िजसमें वह बच गयी. इस मामले में एक िगरफ्तारी भी हुई है. साथ ही िसमरन के घर पर पुिलस का पहरा भी है. वह अभी अपने नानिहाल में रहती है.
हुई थी सीबीआइ जांच की मांग
िसमरन मामले को लेकर िवभिन्न सामािजक व राजनीतिक संगठनों की ओर से समय समय पर धरना प्रदर्शन िकया जाता रहा है. ढाका से लेकर मोतिहारी तक इसको लेकर कई बार प्रदर्शन भी हुए, िजसमें मामले की सीबीआइ जांच की मांग भी की गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें