23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह की स्पेशल ड्राइव में 318 शराब कारोबारी गिरफ्तार

भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब, ताड़ी व उपकरण बरामद रक्सौल अनुमंडल का बेहतर परफॉरमेंस, दूसरे नंबर पर सदर एक सप्ताह में 341 जगहों पर छापेमारी, 318 प्राथमिकी न्यायालय के वारंटी व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी 257 मोतिहारी : जिले में एक सप्ताह के स्पेशल ड्राइव में 318 शराब कारोबारी व पियक्कड़ पकड़े गये है. […]

भारी मात्रा में देसी, विदेशी शराब, ताड़ी व उपकरण बरामद

रक्सौल अनुमंडल का बेहतर परफॉरमेंस, दूसरे नंबर पर सदर
एक सप्ताह में 341 जगहों पर छापेमारी, 318 प्राथमिकी
न्यायालय के वारंटी व फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी 257
मोतिहारी : जिले में एक सप्ताह के स्पेशल ड्राइव में 318 शराब कारोबारी व पियक्कड़ पकड़े गये है. वहीं 1247 लीटर ताड़ी, 162.4 लीटर देसी शराब, 398.5 लीटर चुलाई शराब, 718.53 लीटर विदेशी शराब, 980 लीटर अर्धनिर्मित चुलाई शराब, शराब बनाने वाली मशीन व सौ ग्राम नौसादर बरामद हुआ है. सबसे बेहतर परफॉरमेंस रक्सौल अनुमंडल के थानों का रहा. रक्सौल अनुमंडल में 87 शराब कारोबारी व पियक्कड़ पकड़े गये है. दुसरे स्थान पर सिकरहना अनुमंडल है. यहां शराब मामले में 73 गिरफ्तारी हुई है, जबकि शराब मामले में 55 लोगों को गिरफ्तार कर सदर अनुमंडल तीसरे स्थान पर रहा. सबसे खराब परफॉरमेंस पकड़ीदयाल अनुमंडल का रहा है. पकड़ीदयाल में शराब मामले में सिर्फ 24 गिरफ्तारी हुई है. वहीं चकिया में 45,अरेराज में 34 गिरफ्तारी हुई है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि शराब मामले में एक सप्ताह के स्पेशल ड्राइव में 341 जगहों पर छापेमारी में 318 लोग पकडे गये है. वहीं उत्पाद अधिनियम के तहत 318 प्राथमिकी दर्ज हुई है.उन्होंने बताया कि वैसे स्पेशल ड्राइव में न्यायालय से वारंटी व फरार अभियुक्तों को भी पकड़ा गया है. वारंटी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी की संख्या 257 है. कुल 575 गिरफ्तारियां हुई है. उन्होंने कहा कि स्पेशलड्राइव में थानाध्यक्षों के परफॉरमेंस की समीक्षा कर रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा जायेगा. यहां बताते चले कि 14 नवंबर से शराब जब्ती व कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर एक सप्ताह तक जिले में स्पेशल ड्राइव चला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें