किसानों को नहीं मिल रहा है उधार
Advertisement
मधुबन में नोटबंदी से परेशान हैं मजदूर
किसानों को नहीं मिल रहा है उधार दुकानदार वसूल रहे अधिक मुनाफा मधुबन : नोटबंदी के बाद इसका असर गांव के आम से खास लोगों पर भी पड़ा है. वह चाहे दैनिक मजदूर हो या सामान्य किसान या गांव का संपन्न किसान सब पर इसका प्रभाव पड़ा है. मजदूरों को दैनिक मजदूरी के बाद मालिक […]
दुकानदार वसूल रहे अधिक मुनाफा
मधुबन : नोटबंदी के बाद इसका असर गांव के आम से खास लोगों पर भी पड़ा है. वह चाहे दैनिक मजदूर हो या सामान्य किसान या गांव का संपन्न किसान सब पर इसका प्रभाव पड़ा है. मजदूरों को दैनिक मजदूरी के बाद मालिक द्वारा पांच सौ का नोट थमाये जाने के कारण परेशान दिख रहे हैं. दैनिक मजदूरी करने वाला आमोद राम ने बताया कि पहले काम करने के बाद मालिक 1000/500 सौ रुपये के छूट्टे नहीं हैं कहते थे, आज छोड़ दो कल लेना. लेकिन आज स्थिति उलट है. अब काम समाप्त होते ही 500 या हजार के नोट थमाये जाने की कोशिश की जाने लगी है. रुपये लेने से इंकार करने पड़ने पर कहते हैं कि कल का भी एडवांस आज ही ले लो.
भला मजदूर उस नोट को लेकर क्या करेगा. जिसका वह कुछ खरीद नहीं सकता है. जिसका पूरा परिवार दैनिक मजदूरी पर टिका है. खुदरा रुपया नहीं मिलने के कारण उसको मजदूरी में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. किसान राजेश्वर सिंह ने कहा कि सरकार की घोषणा के बाद भी केसीसी खाते से 25 हजार रुपये नहीं मिल पा रहे हैं.मुश्किल से चार-पांच घंटे लाईन में लगे रहने के बाद मुश्किल से पांच हजार रुपये ही निकल पाते हैं. इससे खाद बीज खरीदने में परेशानी झेलनी पड़ रही है. खेत जोताई से लेकर पानी पटाने तक में रुपये की जरूरत है. उधार कोई देना नहीं चाह रहा है.अगर कोई उधार देता है. वह बाजार मूल्य से अधिक दुकानदार वसूलने के फिराक में है. 1050 रुपया में मिलने वाला डीएपी 1200 रुपये तक में बिक रहा है. इसी तरह बीजों एवं अन्य उत्पादों में अधिक वसूला जाने लगा है. इससे किसानों का शोषण होने लगा है. वाजितपुर मनियापार के प्रगतिशील किसान रामचंद्र प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि बड़े नोटों के बंद हो जाने से खेती के उत्पादों को बेचने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. कृषि उत्पादों के मूल्य में काफी गिरावट भी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement