पीपराकोठी : थाना क्षेत्र के नवोदय विद्यालय के समीप रविवार की अहले सुबह एनएच 28 पर खड़ी स्कॉर्पियो में बस की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी तथा दो घायल हो गये. मृतक की पहचान सुगौली के लाल बहादुर प्रसाद के रूप में की गयी है, जबकि घायलों में मृतक की पत्नी रंजू देवी व पुत्र मुन्ना शामिल हैं,
जिसे इलाज के लिए मोतिहारी भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार लाल बहादुर अपनी स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. पीपराकोठी ओवर ब्रिज पर गलत लेन में घुस गये. जहां उनकी गाड़ी खराब हो गयी. इसी दौरान मुजफ्फरपुर की ओर से आ रही जय माता दी बस टकरा गयी. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है. जबकि चालक भागने में सफल रहा. प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.