12700 परिवारों में से योग्य लाभुकों को आमसभा से दिलानी है स्वीकृति
Advertisement
10 हजार से कम आय पर मिलेगा प्रधानमंत्री आवास
12700 परिवारों में से योग्य लाभुकों को आमसभा से दिलानी है स्वीकृति आवास सहायक व किसान सलाहकार को सौंपी गयी जिम्मेवारी,सुपरवाइजर नियुक्त मधुबन : प्रधानमंत्री आवास का लाभ आम सभा में चयनित लाभुकों को ही मिलेगा. वैसे लाभुक ही आवास के लिये योग्य घोषित होगे. जिनकी पारिवारिक आय दस हजार से नीचे होगी. तीन पहिया […]
आवास सहायक व किसान सलाहकार को सौंपी गयी जिम्मेवारी,सुपरवाइजर नियुक्त
मधुबन : प्रधानमंत्री आवास का लाभ आम सभा में चयनित लाभुकों को ही मिलेगा. वैसे लाभुक ही आवास के लिये योग्य घोषित होगे. जिनकी पारिवारिक आय दस हजार से नीचे होगी. तीन पहिया वाहन सरकारी नौकरी वाले जिनका नाम सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2011 में होगा.उन्हे भी इस लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.उक्त निर्देश अपने कार्यालय में आयोजित बैठक में शनिवार को प्रभारी बीडीओ सुनील कुमार सभी आवास सहायको को दी.जिन्हे समाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के सूची के अनुसार करीब 12700 परिवारों में योग्य गरीब परिवारों को चयन करके सूची प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.बीडीओ ने बताया कि आवास सहायको को उनके काम मदद के लिये उक्त पंचायत के किसान सलाहकारो को लगाया गया है.इसके अलावे काम पारदर्शिता कायम रहे
जिसके लिये दो-दो पंचायतो पर एक सुपरवाईजर की तैनाती की गयी है.जिसमें बीएओ,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी व पंचायत पर्यवेक्षक को जिम्मेवारी सौपी गयी है.वही पूर्व से इंदिरा आवास के प्रथम किस्त का उठाव करके मकान बनवाने वाले लाभुको का भौतिक सत्यापन कर द्वितीय किस्त भुगतान कराने के लिये आवास सहायको को कार्य आरंभ करने का निर्देश दिया.जिन लाभुको द्वारा राशि उठाव कर आवास निर्माण नहीं किया गया है.उनके विरूद्ध कानूनी कारवाई करने की जानकारी बीडीओ ने दी.वही स्वच्छता मिशन में गतिशीलता लाने का निर्देश बीडीओ ने दिया.बताया कि 31 मार्च तक मधुबन प्रखंड के 13 में नौ पंचायतों मधुबन दक्षिणी, मधुबन उत्तरी, वाजितपुर, नौरंगिया माधोपुर, दुलमा, तालिमपुर, रूपनी आदि का खुले में शौचमुक्त घोषित किया जाना है. मौके पर सभी आवास सहायक, सुपरवाईजर व किसान सलाहकार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement