कसा शिकंजा. अपराधियों पर पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
शहर में सीरियल ब्लास्ट का मास्टर माइंड पकड़ाया
कसा शिकंजा. अपराधियों पर पुलिस ने की कार्रवाई एक लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद, चल रही पूछताछ मातुल्या मैचिंंग सेंटर पर चलायी थी गोली किया था बम विस्फोट मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ में मातुल्या मैचिंग सेंटर पर गोली व बमबारी करने वाला शातिर साहेब सहनी पकड़ा गया. वह रामगढवा के धनहर दिहुली गांव […]
एक लोडेड पिस्टल व बाइक बरामद, चल रही पूछताछ
मातुल्या मैचिंंग सेंटर पर चलायी थी गोली किया था बम विस्फोट
मोतिहारी : शहर के प्रधान पथ में मातुल्या मैचिंग सेंटर पर गोली व बमबारी करने वाला शातिर साहेब सहनी पकड़ा गया. वह रामगढवा के धनहर दिहुली गांव का रहने वाला है. उसे धनहर दिहुली-रक्सौल मुख्य मार्ग से गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल व बाइक रिकवर हुआ है. बताया जा रहा है कि साहेब सहनी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने रक्सौल जा रहा था. टेक्नीकल सेल के प्रभारी कुमार रौशन को इसकी गुप्त जानकारी मिली, जिसके रामगढवा पुलिस ने पीछा कर उसको हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है.
एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि शातिर साहेब सहनी पर नगर थाना में बम व गालीबारी, रामगढवा में आर्म्स एक्ट व आदापुर में लूट का मामला दर्ज है. वह आपराधिक घटनाओं में पहले जेल भी जा चुका है. फिलहाल रामगढवा के आर्म्स एक्ट में उसको जेल भेजा जायेगा. वहीं शहर में गोली व बमबारी की घटना में नगर पुलिस उसको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. नगर थाना के दारोगा व अनुसंधानकर्ता संजीव कुमार को पूछताछ के लिए रामगढवा भेजा गया है. छापेमारी में रामगढवा के थानाध्यक्ष राजेश कुमार, जमदार सुधीर कुमार सहित अन्य शामिल थे.
गोली व बमबारी में दो शातिर हैं जेल में : शहर में दहशत फैलाने व मातुल्या मैचिंग सेंटर में लूटपाट के ख्याल से चार-पांच अपराधियों ने गोली व बमबारी की थी. तहकीकात के दौरान तुरकौलिया के रघुनाथपुर से पहले बृजबिहारी कुमार पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर नाका चार के गाड़ी का प्राइवेट चालक शमशाद की गिरफ्तारी हुई. दोनों ने स्वीकारोक्ति बयान में रामगढ़वा के साहेब सहनी व बेतिया के विजय कुमार के नाम का खुलासा किया था. उसके बाद से ही पुलिस साहेब की तलाश में लगी थी. विजय अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
मैचिंग सेंटर के मालिक को लगी थी गोली
छह मार्च 2016 को दो बाइक सवार अपराधियों ने सरेशाम शहर के प्रधान पथ स्थित मातुल्या मैचिंग सेंटर पर धावा बोल दिया था. घटना आठ बजे शाम की थी. उस समय बाजार में काफी चहल-पहली थी, लेकिन अचानक गोली व बमबारी से बाजार में भगदड़ मच गयी थी. अपराधियों ने विरोध करने पर मातुल्या मैचिंग सेंटर के मालिक रामाशंकर प्रसाद को गोली मार घायल कर दिया था, उसके बाद प्रधान पथ में सिरियल बम ब्लास्ट करते हुए भाग निकले थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement