1872 परिवार हैं इस पंचायत में
Advertisement
परसौनी कपूर में बनेगा 100 कूड़ादान प्रत्येक 20 घर पर एक कूड़ादान
1872 परिवार हैं इस पंचायत में पताही : प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत को कूड़ा मुक्त करने को लेकर उक्त पंचायत में जिला संपूर्ण स्वच्छता अभियान के समन्वयक कुमार मंगलम ने पंचायत भवन में बैठक की. इसमें पंचायत में खुले में शौच की कुप्रथा खत्म करने के बाद सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त बनाने को […]
पताही : प्रखंड के परसौनी कपूर पंचायत को कूड़ा मुक्त करने को लेकर उक्त पंचायत में जिला संपूर्ण स्वच्छता अभियान के समन्वयक कुमार मंगलम ने पंचायत भवन में बैठक की. इसमें पंचायत में खुले में शौच की कुप्रथा खत्म करने के बाद सभी वार्डों को कूड़ा मुक्त बनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि पंचायत के 20 घर पर एक कूड़ा दान का निर्माण कराया जायेगा.
वही पंचायत में जलजमाव वाले स्थान पर पांच सौ सोख्ता टंकी का निर्माण कराया जायेगा. इस पंचायत में 1872 परिवार है. जिसके बीच एक सौ कूड़ादान का निर्माण करने के बाद कूड़ा को फेंकने के लिए उपकरण सहित मजदूर को रखा जायेगा. मौके पर मुखिया अनिल कुमार सिंह, बसंत कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार, रंजय पासवान, ललिता सिंह आदि उपस्थित थे.
खुले में शौचमुक्त को लेकर बैठक : पताही ़ प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक कुमार मंगलम की अध्यक्षता में प्रखंड के 14 पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए बैठक की गयी. बैठक में श्री मंगलम ने पंचायतों में वार्ड सर्वेक्षण करने, वार्ड सभा करने, शौचालय निर्माण का आवेदन लेने, वार्डो में शत प्रतिशत शौचालय निर्माण करने व उसके बाद वार्ड को ओडीएफ करने को लेकर विस्तार से चर्चा की.
वही उपस्थित मुखिया को परसौनी कपूर पंचायत के तर्ज पर खुले में शौच की कुप्रथा को खत्म करने को कहा. मौके पर बीडीओ अमर कुमार प्रखंड समन्वयक अभिमन्यु झा, मुखिया अनिल कुमार, कृष्ण मोहन कुमार, सुमील कुमार, बेदानंद झा, पंसस लालबाबू सिंह, बसंत कुमार, पप्पू कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement