28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण बैंक व पोस्ट ऑफिस से नहीं दी जा रही राशि

रक्सौल : सरकार के घोषणा के चार दिन बाद भी लोगों को उत्तर बिहार चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व पोस्ट ऑफिस के द्वारा सिर्फ लोगों की राशि जमा करने का कार्य किया जा रहा है. उक्त बैंकों से लोगों की राशि नहीं मिलने से दूसरे बैंकों पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है. सरकार के द्वारा […]

रक्सौल : सरकार के घोषणा के चार दिन बाद भी लोगों को उत्तर बिहार चंपारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व पोस्ट ऑफिस के द्वारा सिर्फ लोगों की राशि जमा करने का कार्य किया जा रहा है. उक्त बैंकों से लोगों की राशि नहीं मिलने से दूसरे बैंकों पर दबाव ज्यादा बढ़ गया है. सरकार के द्वारा बीते 10 नवम्बर से सभी बैंकों व एटीएम से एक निर्धारित राशि निकालने का घोषणा की गई. इसी उम्मीद के साथ लोग विते चार दिन से उत्तर बिहार चम्पारण क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक व पोस्ट ऑफिस का चक्कर लगा रहे हैं.

राशि नहीं आने का अभाव कह कर अधिकारियों द्वारा लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है. सोमवार को राशि निकालने आये नथुनी पटेल, सिकन्दर बैठा, मनोज कुमार, श्याम पटेल, वीर शमशेर पटेल सहित कई लोगों ने बताया कि चार दिन से राशि निकासी के लिए पुरा दिन समय बर्बाद हो रहा है, और खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है. राशि के संबंध में उत्तर बिहार चम्पारण क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक रक्सौल के शाखा प्रबंधक महेन्द्र ठाकुर ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण वितरण नहीं किया गया है.

कल राशि आ जाने की उम्मीद है. वहीं राशि नहीं मिलने से लोगों का कहना है कि सरकार की यह पहल काफी सराहनीय है, लेकिन इसकी तैयारी ढंग से नहीं किया गया है. जिससे परेशानी होती है. वहीं सोमवार को शहर के मुख्य पथ स्थित भारतीय स्टेट बैंक में राशि जमा करने व निकासी के लिए लोग घंटो कड़ी धुप में मशक्कत करते देखे गए. लोगों की कतार एनएच 28 पर आ चुका था. जिस कारण बैंक के सामने जाम की समस्याएं बार-बार उत्पन्न हो रही थी. एचडीएफसी बैंक का एटीएम का शट्टर 1:00 बजे बंद हो जाने से वहां भी लगे लोगों का कतार स्टेट बैंक के समीप आ गया. जिस कारण स्टेट बैंक पर पूरे दिन लोग की राशि निकालने के लिए मशक्कत करते देखे गये. वहीं इस संबंध में एचडीएफसी के सहायक प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि 1:00 बजे तक राशि की निकासी एटीएम से हुई है. पैसा खत्म हो जाने के कारण बंद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें