आपसी सौहार्द का संदेश देता है मुशायरा
Advertisement
अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन का उद्घाटन करते मंत्री श्रवण कुमार व अन्य.
आपसी सौहार्द का संदेश देता है मुशायरा मोतिहारी : मुशायरा व कवि सम्मेलन हमेशा आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है.सभी तरह के भेद-भाव को भूलकर लोग शायरी का लुतफ लेते हैं.उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार की देर […]
मोतिहारी : मुशायरा व कवि सम्मेलन हमेशा आपसी सौहार्द का संदेश देता है और समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है.सभी तरह के भेद-भाव को भूलकर लोग शायरी का लुतफ लेते हैं.उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने रविवार की देर शाम ढाका में ढाका युथ क्लब व हमारा समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय मुशायरा सह कवि सम्मेलन के उद्घाटन के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होने विधायक फैसल रहमान व उनकी टीम को इस आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि सबों ने मिलकर खबसुरत माहौल तैयार किया है.इस अवसर पर विधायक फैसल रहमान ने कहा कि मुशायरा गुगा-जमुनी तहजीब का शानदार नमूना है.भारतीय सभ्यता व संस्कृति को बचाने को समाज को एक सूत्र में बांधने के उद्धेश्य से यह कार्यक्रम आयोजित है.
इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र राम,डा. शमीम अहमद,सरफुद्गीन,एमएलसी एसएम कमर,राजद जिलाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव,जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल,गप्पु राय,बजरंगी नारायण ठाकुर,अब्दुल हमीद,क्लब के अब्दुल रहमान,शम्स तबरेज,नेहाल अख्तर,मोइन अख्तर,रिजवान अहमद सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे.मुशायरा पूरी तरह से गंगा-जमूनी तहजीब का गवाह बना और श्रोताओं व शायरों के सामने रात छोटी पडी
सिकरहना : कौमी एकता, सांप्रदायिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को मजबूत करने का संदेश दे गया मुशायरा. कार्यक्रम की सफलता एवं उमड़ी हजारों की भीड़ से उत्साहित मुशायरा के संरक्षक व विधायक फैसल रहमान ने बताया कि ढाका में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम की बुनियाद मेरे वालिद मरहुम सांसद मोतिउर्रहमान द्वारा रखी गयी थी. श्रोताओं का प्यार एवं समर्थन अगर इसी तरह मिलता रहा तो भविष्य में इस तरह के कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
मुशायरा से गंगा-जमुनी संस्कृति की मजबूती को बल मिला है. बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का रविवार की देर शाम ढाका जदयू कार्यालय में अध्यक्ष नेहाल अख्तर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. मौके पर शिवहर विधायक सर्फुदीन, हरसिद्वि विधायक राजेंद्र राम, जदयू के जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विरेंद्र पटेल, वसी अख्तर, संजय सिंह, डाॅ राजेश पटेल, मुन्ना कुशवाहा, अतुल गुप्ता, महरोज रजा खान, अनिल पटेल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement