मोतिहारी : इंडो-नेपाल बोर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी 13वीं बटालियन पीपराकोठी की महदेवा कैंप ने रविवार को मादक पदार्थ हेरोइन के साथ बाइक सवार एक तस्कर को पकड़ा है. गिरफ्तार तस्कर अजहर देवान (40) है. वह रामगढ़वा थाना के बेला गांव का रहनेवाला है. रक्सौल महदेवा कैंप के एसएसबी जवानों ने जांच के क्रम में महदेवा-मूसहरवा पथ स्थित पोखर के समीप से बाइक सवार तस्कर को धर दबोचा. उसके पास से 220 ग्राम हेरोइन, एक पल्सर बाइक, एसबीआइ के दो एटीएम कार्ड, एक सेल फोन, आइडी कार्ड सहित दो सौ दस रुपये इंडियन व 50 रुपये की नेपाली करेंसी बरामद हुई है.
जब्त हेरोइन सहित सामान का मूल्य एक करोड़ दस लाख 71 हजार आठ सौ दस रुपये आंकी गयी है. इसकी पुष्टि करते हुए एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अमित कुमार ने बताया कि जांच-पड़ताल के बाद पकड़े गये तस्कर को रक्सौल थाना पुलिस को सौंप दिया गया है. जांच टीम का नेतृत्व महदेवा एसएसबी कैंप के इंस्पेक्टर विद्यान चक्मा कर रहे थे.