मोतिहारी : मधुबन थाना के हरिनारायणपुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के अनूसूचित जाति/जनजाति के लोगों को जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर, घर में घुस कर लूट-पाट करने के साथ हवा में फायरिंग करते हुए 20 हजार रूपये की रंगदारी मांगते हुए चले गये. इस मामले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
Advertisement
फायरिंग कर 20 हजार की मांगी रंगदारी
मोतिहारी : मधुबन थाना के हरिनारायणपुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के अनूसूचित जाति/जनजाति के लोगों को जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट कर, घर में घुस कर लूट-पाट करने के साथ हवा में फायरिंग करते हुए 20 हजार रूपये की रंगदारी मांगते हुए चले गये. इस मामले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल […]
इस संबंध में सुबोध कुमार पासवान ने पुलिस केंद्र में दिये आवेदन में बताया है कि रात्रि में खाना खाकर अपने बथान पर सोने जा रहा था कि गांव के मुन्ना सहनी, रामाधार सहनी, मनोज सहनी, रामेश्वर सहनी, मुसाफिर सहनी, महेश सहनी, राजेश सहनी, गुड्डू सहनी, आनंदी सहनी तथा प्रसाद सहनी हरवे-हथियार से लैस होकर आये और गाली देने लगे. विरोध करने पर मारीपट करने लगे. मारपीट के क्रम में मुन्ना सहनी ने मेरे सर पर वार किया जिससे मेरा सर फट गया.
हल्ला सुन मेरे दोनों भाई संजय पासवान व अजय पासवान बचाने आये तो रामाधार सहनी ने उनके सर पर वार कर फोड़ दिया. हमलोग जमीन पर गिर गये. इसी क्रम में सभी घर में प्रवेश कर लूटपाट करने लगे. मेरी पत्नी इसका विरोध की तो उसे भी मारा-पीटा. इस दौरान हल्ला सुन ग्रामीणों को देख मुन्ना सहनी पिस्टल निकाल कर फायर किया, जिससे ग्रामीण डर कर भाग गये. फायरिंग करते हुए 20 हजार की रंगदारी की मांग कर चले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement